- कांग्रेस आज मनाएगी 'शहीदों को सलाम दिवस'
कांग्रेस नेता सुबह 11 से दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. जयपुर के शहीद स्मारक पर सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस नेता जुटेंगे. इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कांग्रेस की ओर से 'स्पीक अप फॉर वारियर्स' ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लाइव वीडियो और फोटो पोस्ट किए जाएंगे.
- राज्यपाल मिश्र आज करेंगे कृषि वेबीनार का शुभारंभ
राज्यपाल कलराज मिश्र आज कृषि वेबीनार का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान राज्यपाल मिश्र समन्वित कृषि प्रणाली इकाई का भी उद्घाटन करेंगे. आज दोपहर 12 बजे राजभवन से वीसी के जरिए राज्यपाल जुड़ेंगे. बता दें कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर वेबिनार का आयोजन कर रहा है. इस दौरान कोविड-19 से बदलते परिदृश्य पर कृषि वैज्ञानिक अपना विचार रखेंगे.
- चिकित्सा मंत्री आज कोरोना को लेकर लेंगे फीडबैक
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा आज जयपुर में रहेंगे. इस दौरान वे कोरोना को लेकर चिकित्सा अधिकारियों से फीडबैक लेंगे. बता दें कि राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.
- गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ बैठक आज
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ आज सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक होगी. बता दें कि यह बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगी. बैठक में अब तक लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी.
- अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस आज
दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस दिवस की स्थापना 1987 में हुई थी. नशीली दवाओं या पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ते देख संयुक्त राष्ट्र ने 7 दिसंबर 1987 को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाने की घोषणा की थी. लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.
- पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था आज लौटेगा भारत