राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - रॉबर्ट वाड्रा आज आएंगे जयपुर

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टुडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan latest breaking news  latest news 26 February  Rajasthan news  news headlines of 26 February 2021  लालू प्रसाद की जेल मैनुअल  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  रॉबर्ट वाड्रा आज आएंगे जयपुर  जीएसटी में संशोधन
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Feb 26, 2021, 7:00 AM IST

  • जीएसटी में संशोधन से परेशान आज करेंगे भारत बंद
    भारत बंद

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी के नियमों में हुए बदलाव, ई-कॉमर्स व्यापार में विदेशी कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए एफडीआई नीति में नए प्रेस नोट जारी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारत व्यापार बंद की घोषणा की है. कैट के मुताबिक, बंद में दिल्ली सहित देशभर के 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन शामिल होंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • आज से राजसमंद में तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीपी जोशी
    तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीपी जोशी

राजस्थान विधानसभा अध्‍यक्ष सीपी जोशी शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे आज सुबह 8 बजे राजसमंद के लिए रवाना होंगे. 27 फरवरी को नाथद्वारा में बसंत समारोह का शुभारंभ करेंगे. जोशी 28 फरवरी को राजसमंद के गायत्री शक्तिपीठ में आयेाजित बनास गंगा भागीरथ सम्‍मान समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे. 28 फरवरी को जयपुर वापस आएंगे.

  • लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सुनवाई आज
    मैनुअल उल्लंघन मामले में सुनवाई आज

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे संबंधित याचिका झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. आज मामले पर सुनवाई होनी है.

  • रॉबर्ट वाड्रा आज आएंगे जयपुर
    वाड्रा आज आएंगे जयपुर

रॉबर्ट वाड्रा आज जयपुर आएंगे. इस दौरान वे जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे. वे सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

  • प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे खेलो इंडिया विंटर गेम का शुभारंभ
    खेलो इंडिया विंटर गेम का शुभारंभ

पीएम मोदी आज से 2 मार्च तक उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में होने वाले दूसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में भाषण देंगे. खेल मंत्रालय इस टूर्नामेंट का आयोजन जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और जम्मू-कश्मीर शीतकालीन खेल संघ के साथ मिलकर कर रहा है, जिनमें कुल 27 राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और बोर्ड भाग लेंगे.

  • मरू महोत्सव का तीसरा दिन आज
    मरू महोत्सव का तीसरा दिन आज

चार दिवसीय मरु महोत्सव का आज यानी शुक्रवार को तीसरा दिन है. 45वें मरू महोत्सव के दूसरे दिन की शुरूआत स्वर्णनगरी के सोनार दुर्ग से आकर्षक शोभायात्रा के साथ की गई थी.

  • उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश का वार्षिक निरीक्षण आज
    आनंद प्रकाश का वार्षिक निरीक्षण आज

महाप्रबंधक आनंद प्रकाश आज बठिंडा, सूरतगढ़ सेक्शन और बीकानेर के लालगढ़ वर्कशॉप का निरीक्षण करेंगे. शनिवार को भी रहेंगे वार्षिक निरीक्षण पर, 27 फरवरी को वापसी का है कार्यक्रम.

  • IOCL में 505 पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज
    अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए आज यानी शुक्रवार 26 फरवरी को आखिरी तारीख है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

  • राष्‍ट्रपत‍ि आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के चार दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना
    द्वीप समूह के चार दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना

राष्‍ट्रपत‍ि रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के चार दविसीय दौरे पर रवाना होंगे. राष्‍ट्रपत‍ि भवन के प्रेस सच‍िव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया क‍ि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 फरवरी से 1 मार्च तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का दौरा करेंगे.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज बारां जिले में निजी दौरे पर रहेंगे
    विजयवर्गीय आज बारां जिले में निजी दौरे पर रहेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल में प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय निजी दौरे पर आज छबड़ा में रहेंगे. वे सपरिवार अपने कुल देवता के निपानिया स्थित मन्दिर पहुंचेंगे. पूजा अर्चना व अनुष्ठान के बाद वे अपनी स्व. माता अयोध्या देवी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details