किसान नेता राकेश टिकैत आज आएंगे जयपुर
भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत आज जयपुर आएंगे. सुबह 10 बजे विद्याधर नगर स्थित जाट समाज संस्थान में राकेश टिकैत का अभिनंदन होगा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सीबी यादव भी मौजूद रहेंगे. टिकैत किसान विजय यात्रा पर किसानों से चर्चा करेंगे.
राजस्थान: कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू
राजस्थान कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो रहा है. आज से 28 दिसंबर तक बाड़ा पदमपुरा में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस के विचारक पार्टी की रीति नीति, सिद्धांत और कल्चर को लेकर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.
Poonia Mewar Yatra : सतीश पूनिया का राजसमंद और भीलवाड़ा दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज सुबह 8 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद राजसमंद पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम और जिला बैठक को संबोधित करेंगे. फिर भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर सुबह 11 बजे भीलवाड़ा प्रशिक्षण शिविर और उसके बाद जिला समन्वय समिति बैठक को संबोधित करेंगे. साथ ही गुलाबपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह को संबोधित करेंगे.
आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला: मामले की जांच करने सीआईडी सीबी दल पहुंची बाड़मेर
बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता पर हुए हमले के मामले की जांच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीआईडी सीबी से कराने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद इस पूरे प्रकरण की जांच राजस्थान पुलिस की सीआईडी सीबी को सौंपी गई है. राजस्थान सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. घटना की जांच के लिए सीआईडी सीबी की एक टीम बाड़मेर पहुंच गई है, जो आज से जांच शुरू करेगी.
Junior National Roll Ball Championship: आज से 29 दिसंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजन
14वीं जूनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप (Junior National Roll Ball Championship) की मेजबानी राजस्थान को दी गई है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Roll Ball Championship in Sawai Mansingh Stadium jaipur) में 26 से 29 दिसंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसमें विभिन्न राज्यों से आए महिला एवं पुरुष वर्ग के 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे.