- राजस्थान में अनलॉक-3 की तैयारी, गहलोत कैबिनेट की बैठक आज
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. इस बीच गहलोत सरकार अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर छूट के दायरे में और राहत देने की तैयारी कर रही है. इस गाइडलाइन में और सुधार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक 3 बजे बुलाई गई है.
- सौम्या गुर्जर के बाद तीनों पार्षदों ने निलंबन को HC में दी चुनौती, आज होगी सुनवाई
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की ओर से अपने निलंबन को हाईकोर्ट में चुनौती दिया गया था. इस मामले में अब तीन तत्कालीन पार्षदों ने याचिका पेश की है. हाईकोर्ट याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा.
- भीलवाड़ा दौरे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा में रहेंगे. इस दौरान वे भाजपा जिला कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक में शिरकत करेंगे.
- अलवर: आज से खुलेगा सरिस्का टाइगर रिजर्व
सरिस्का टाइगर रिजर्व आज से पर्यटन के लिए खोल दिया जाएगा. जिसके बाद सरिस्का के सभी रूट व अलवर बफर जोन में पर्यटक सफारी का आनंद उठा सकेंगे. करीब 68 दिन बाद पर्यटक सरिस्का में सफारी का आनंद ले सकेंगे और बाघों का दीदार कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते सरिस्का पार्क में 17 अप्रैल से पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था.
- प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर आज से शुरू होगी संभागवार बैठक
राजस्थान में 10 लाख पट्टे वितरित करने के लक्ष्य के साथ 2 अक्टूबर को प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत होगी. इससे पहले विभागीय अधिकारियों से लेकर आम जनता तक से अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे. इसकी शुरुआत आज से होने वाली संभागवार बैठकों से होगी. वहीं आम जनता से सुझाव के लिए वेब पोर्टल और निकायों का फेसबुक पेज बनाया जाएगा.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ट्रेन से पहुंचेंगे कानपुर