राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - नारदा स्टिंग केस

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

news today of 25 June 2021,  Rajasthan latest breaking news
NEWS TODAY

By

Published : Jun 25, 2021, 6:59 AM IST

  • राजस्थान में अनलॉक-3 की तैयारी, गहलोत कैबिनेट की बैठक आज
    NEWS TODAY

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. इस बीच गहलोत सरकार अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर छूट के दायरे में और राहत देने की तैयारी कर रही है. इस गाइडलाइन में और सुधार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक 3 बजे बुलाई गई है.

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज
  • सौम्या गुर्जर के बाद तीनों पार्षदों ने निलंबन को HC में दी चुनौती, आज होगी सुनवाई

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की ओर से अपने निलंबन को हाईकोर्ट में चुनौती दिया गया था. इस मामले में अब तीन तत्कालीन पार्षदों ने याचिका पेश की है. हाईकोर्ट याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा.

राजस्थान हाईकोर्ट
  • भीलवाड़ा दौरे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा में रहेंगे. इस दौरान वे भाजपा जिला कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक में शिरकत करेंगे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
  • अलवर: आज से खुलेगा सरिस्का टाइगर रिजर्व

सरिस्का टाइगर रिजर्व आज से पर्यटन के लिए खोल दिया जाएगा. जिसके बाद सरिस्का के सभी रूट व अलवर बफर जोन में पर्यटक सफारी का आनंद उठा सकेंगे. करीब 68 दिन बाद पर्यटक सरिस्का में सफारी का आनंद ले सकेंगे और बाघों का दीदार कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते सरिस्का पार्क में 17 अप्रैल से पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था.

सरिस्का टाइगर रिजर्व
  • प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर आज से शुरू होगी संभागवार बैठक

राजस्थान में 10 लाख पट्टे वितरित करने के लक्ष्य के साथ 2 अक्टूबर को प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत होगी. इससे पहले विभागीय अधिकारियों से लेकर आम जनता तक से अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे. इसकी शुरुआत आज से होने वाली संभागवार बैठकों से होगी. वहीं आम जनता से सुझाव के लिए वेब पोर्टल और निकायों का फेसबुक पेज बनाया जाएगा.

संभागवार बैठक
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ट्रेन से पहुंचेंगे कानपुर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक विशेष राष्ट्रपति ट्रेन से कानपुर की यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान वह अपने जन्मस्थान, कानपुर देहात के गांव परौख भी जाएंगे. पंद्रह साल के अंतराल के बाद कोई निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रेन में सफर करेगा. राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद की अपने जन्मस्थान की यह पहली यात्रा होगी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • 10वीं, 12वीं के छात्रों से संवाद करेंगे शिक्षा मंत्री

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से संवाद करेंगे और 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में उनके सवालों का जवाब देंगे. कोविड-19 महामारी के फैलने के कारण 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
  • नारदा स्टिंग केस : ममता की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नारदा स्टिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा याचिका पर आज सुनवाई करेगा. ममता बनर्जी ने याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर 'झूठे आरोप' लगाने का आरोप लगाया है.

सीएम ममता बनर्जी
  • कंगना रनौत की याचिका पर आज होगी सुनवाई

अभिनेत्री कंगना रनौत के पासपोर्ट नवीनीकरण से जुड़ी याचिका पर कोर्ट आज सुनवाई करेगी. कंगना ने याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए हंगरी और बुडापेस्ट जाना है, जिसके लिए उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण आवश्यक है.

अभिनेत्री कंगना रनौत
  • अशरफ गनी और अब्दुल्ला से आज मुलाकात करेंगे बाइडेन
    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और राष्ट्रीय सुलह उच्च परिषद के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला आज व्हाइट हाउस में होंगे. उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात होनी है. ये मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका, अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details