पीसीसी में जनसुनवाई
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज मंत्री लालचंद कटारिया और अशोक चांदना जनसुनवाई करेंगे.
डॉ. अंजू बाला का बीकानेर दौरा
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. अंजू बाला आज बीकानेर दौरे पर रहेंगी. वे 11 बजे अनुसूचित जाति प्रतिनिधियों और स्वंयसेवी संगठनों की बैठक लेंगी. इशके बाद मेडिकल कॉलेज सभागार में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगी.
डॉ. अंजू बाला का बीकानेर दौरा JEE MAIN 2022: दूसरे सत्र की परीक्षाएं आज से
जेईई मेन का जुलाई सेशन की परीक्षा 25 जुलाई यानि आज से शुरू (JEE Main exam on 25 July) होगी. जेईई मेन जून सेशन में अच्छा एनटीए स्कोर नहीं कर पाए विद्यार्थियों के लिए अंक सुधारने का यह अंतिम अवसर होगा. परीक्षा के लिए 10 पेज की स्टूडेंट एडवाइजरी व सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस जारी किए गए हैं.
दूसरे सत्र की परीक्षाएं आज से मौसम अपडेट: राजस्थान के 11 जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली और नागौर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के 11 जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जी-20 का शिखर सम्मेलन, केंद्र सरकार की 5 सदस्यीय टीम आएगी उदयपुर
जी-20 का शिखर सम्मेलन दिसंबर महीने में राजस्थान के उदयपुर में हो सकता है. सुविधाओं का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की 3 संयुक्त सचिव सहित पांच अधिकारियों का दल आज उदयपुर आएगा.
केंद्र सरकार की 5 सदस्यीय टीम आएगी उदयपुर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू आज लेंगी शपथ
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. मूर्मू 25 जुलाई को शपथ लेने वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति होंगी. रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि वर्ष 1977 से लगातार राष्ट्रपतियों ने इस तिथि (25 जुलाई) को शपथग्रहण की है. भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को शपथ ली थी. 1952 में उन्होंने पहला राष्ट्रपति चुनाव जीता. राजेंद्र प्रसाद ने दूसरा राष्ट्रपति चुनाव भी जीता और मई 1962 तक इस पद पर रहे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू आज लेंगी शपथ पीएम मोदी करेंगे संबोधित
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. चौ. हरमोहन सिंह यादव के शताब्दी वर्ष पुण्यतिथि पर कानपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को पीएम मोदी शाम 4.30 बजे संबोधित करेंगे.
AAP का मिशन हिमाचल
आज दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान हिमाचल के दौरे पर रहेंगे. यहां सोलन के ठोडो ग्राउंड में आप एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. दोनों मुख्यमंत्री यहां आप के 5000 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाएंगे.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले में आज से हर दिन होगी सुनवाई
अदालत में आज से ठाकुर केशवदेव बनाम इंतजामिया कमेटी केस पर प्रत्येक दिन सुनवाई होगी कि केस अदालत में चलने योग्य है भी या नहीं. इस संबंध में सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह ने 21 जुलाई को आदेश किया था. विपक्षीगण इंतजामिया कमेटी आदि 7 रूल 11 सीपीसी के तहत इसी मुद्दे पर पहले सुनवाई चाहते हैं, जबकि पक्षकार पहले ईदगाह का कोर्ट कमिश्नर पर सर्वे कराने की मांग अदालत से कर रहे थे. पक्षकार इस निर्णय के खिलाफ जिला जज राजीव भारती की अदालत में रिवीजन याचिका दाखिल करेंगे.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले में आज से हर दिन होगी सुनवाई चुनाव कानून संशोधन अधिनियम के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई
आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना अनिवार्य करने पर अब राजनीति शुरू हो गई है. वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने को लेकर किए गए चुनाव कानून संशोधन अधिनियम के खिलाफ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सुरजेवाला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी.
चुनाव कानून संशोधन अधिनियम के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई