राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 25 अप्रैल 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Apr 25, 2022, 6:59 AM IST

सीएम अशोक गहलोत का मुंबई दौरा

आज की बड़ी सुर्खियां

सीएम अशोक गहलोत आज मुंबई दौरे पर रहेंगे. आज वे सुबह 9:30 बजे स्पेशल प्लेन से मुंबइ जाएंगे. इसके बाद वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम अशोक गहलोत का मुंबई दौरा

सीएस उषा शर्मा लेंगी लेंगी बैठक

सीएम उषा शर्मा आज करीब 6 विभागों की अलग-अलग बैठकें लेंगी. सुबह 10 बजे निलंबित अधिकारियों और कर्मियों की बहाली प्रकरणों को लेकर विचार होगा. इसके बाद सुबह 11 बजे सोश्यल सिक्योरिटी इन्वेस्टमेंट को लेकर SJED की बैठक होगी. साथ ही दोपहर 12.30 बजे खेल पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने के प्रकरणों को लेकर बैठक, दोपहर 3.30 बजे महिला नीति क्रियान्वयन को लेकर बैठक, शाम 5 बजे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्रगति को लेकर बैठक और इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हो सकती है.

सीएस उषा शर्मा लेंगी लेंगी बैठक

आज बीकानेर आएंगे राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज कुमार श्रीवास्तव आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे.

राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त

पासिंग आउट परेड आज

एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर (SSB CTC Center Srinagar) में आज यानी 25 अप्रैल को पासिंग आउट परेड (passing out parade) होने जा रही है. परेड से साथ ही देश को 278 नए कॉन्स्टेबल मिलने जा रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक बिहार से 94, यूपी से 74, मध्यप्रदेश से 44, उत्तराखंड से 24, राजस्थान से 21, जम्मू कश्मीर से 20, दिल्ली से 1 कॉन्स्टेबल एसएसबी में शामिल हो जाएंगे और देश की सीमाओं की रक्षा का प्रण लेंगे.

पासिंग आउट परेड आज

आज 2 घंटे पेन डाउन-टूल डाउन हड़ताल पर रहेंगे बिजली कर्मचारी

बाड़ी बिजली उपखंड में तैनात डिस्कॉम इंजीनियर हर्षदीपति के साथ हुई मारपीट के मामले में विधायक गिर्राज (Jaipur Electricity Department workers strike on monday) मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. बिजली कर्मचारी मांग के समर्थन में सोमवार को 2 घंटे पेन डाउन-टूल डाउन हड़ताल पर रहेंगे. राजस्थान विद्युत कर्मचारी और इंजीनियर संयुक्त संघर्ष समिति ने इसका ऐलान किया है.

बिजली कर्मचारी

नौसेना कमांडरों का सम्मेलन आज से शुरू

नौसेना कमांडरों का इस साल का पहला सम्मेलन आज से 28 अप्रैल तक नई दिल्ली में चलेगा. इस सम्मेलन में सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण समुद्री मामलों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, इस सम्मेलन के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों पर नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे.

नौसेना कमांडरों का सम्मेलन आज से शुरू

दिल्ली: 10वीं-12वीं में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

दिल्ली में 10वीं और 12वीं में दाखिले के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी. कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए सात मई से प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद 11 मई को दो घंटे यानि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके आधार पर छात्रों का अंक निर्धारण किया जाएगा.

10वीं-12वीं में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

सीएम भगवंत मान अपने कैबिनेट के साथ आज आएंगे दिल्ली

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गये कार्य को देखने आएंगे. मान के साथ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्य सचिव, स्वास्थ्य व शिक्षा सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

सीएम भगवंत मान

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी की जमानत अर्जी पर सुनवाई

कोकराझार की कोर्ट ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब सोमवार को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. असम पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी थी. इससे पहले गुजरात के कांग्रेस विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात करीब 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया था.

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी

IPL 2022: CSK और PBKS होगी आमने-सामने

आईपीएल सीज़न 2022 का 38वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई के मैदान पर आज चेन्नई और पंजाब के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. चेन्नई की टीम नीचे से दूसरे यानी नौवें और पंजाब की टीम नीचे से तीसरे यानी आठवें स्थान पर है. दोनों टीम्स के बीच इस सीज़न ये दूसरा मुकाबला है. इससे पहले हुए मैच में मयंक की कप्तानी वाली पंजाब ने 54 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. इस सीज़न पंजाब ने अब तक कुल सात मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम को तीन मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. दूसरी तरफ CSK की टीम अपने 5 मुकाबले हार चुकी है.

CSK और PBKS होगी आमने-सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details