राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 24 मई 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : May 24, 2022, 6:58 AM IST

Rajya Sabha Election: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन आज से

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन आज से

राज्यसभा के लिए प्रदेश की 04 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे.

खिलाड़ी लाल बैरवा का जोधपुर दौरा

खिलाड़ी लाल बैरवा का जोधपुर दौरा

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा मंगलवार को जोधपुर आएंगे. सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान से जुड़े संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक लेंगे. इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे.

आप का विरोध प्रदर्शन

आप का विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी का पहला बड़ा विरोध प्रदर्शन आज जयपुर में है. भर्ती परीक्षाओं में धांधली मामले सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 17 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान के 17 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, झालावाड़, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, और हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चल सकती है. विभाग ने इन 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Delhi Riots: उमर खालिद की बेल याचिका पर आज सुनवाई

उमर खालिद की बेल याचिका पर आज सुनवाई

फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगे की कथित साजिश के मामले में गैरकानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किए गए जेएनयू छात्र उमर खालिद पर आज भी दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.

Gyanvapi Case: वाराणसी कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

वाराणसी कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

वाराणसी जिला जज की अदालत मंगलवार को फैसला सुनाएगी कि ज्ञानवापी मामले से जुड़ी किस याचिका पर पहले सुनवाई होगी. ज्ञानवापी परिसर विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अदालत में तकरीबन 45 मिनट तक दोनों पक्षों की बहस और दलीलें सुनने के बाद सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

कुतुब मीनार मामले में कोर्ट में सुनवाई

कुतुब मीनार मामले में कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली के कुतुब मीनार में पूजा अर्चना करने का अधिकार दिए जाने की याचिका पर आज साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता हरिशंकर जैन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि कुतुब मीनार में 27 मंदिरों के 100 से अधिक अवशेष मौजूद हैं.

Delhi Electric Bus: आज से दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

आज से दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

दिल्ली में आज से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. सीएम अरविंद केजरीवाल आज 150 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Quad Summit 2022: पीएम मोदी समेत दुनिया के तमाम नेता आज करेंगे चर्चा

पीएम मोदी समेत दुनिया के तमाम नेता आज करेंगे चर्चा

भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समूह क्वाड के नेताओं की मंगलवार को होने वाली बैठक में मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से दीर्घकालिक रणनीतिक आधार तैयार करने तथा यूक्रेन पर रूस के हमले जैसे मुद्दों के केंद्र में रहने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details