- BJP अल्पसंख्यक मोर्चा आज गहलोत सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन NEWS TODAY
राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया है. मोर्चे की ओर से आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और मंडलों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
- फोन टैपिंग केस : क्राइम ब्रांच कि नोटिस का जवाब देने दिल्ली नहीं जाएंगे मुख्य सचेतक महेश जोशी
फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी को क्राइम ब्रांच ने नोटिस देकर आज दिल्ली बुलाया है. लेकिन वे इसका जवाब देने के लिए दिल्ली नहीं जाएंगे. महेश जोशी ने क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी सहित दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए जवाब भेज दिया है.
- शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन आज
राजस्थान-हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर आज किसानों की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा. किसान गंगनहर में आ रहे जहरीले पानी को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
- जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज, टिकीं सबकी निगाहें
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किए गए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 14 नेताओं में से अधिकतर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से यह केंद्र और जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के बीच पहली बैठक है.
- केंद्र को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी ने बुलाई AICC की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और सभी प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.
- अवमानना मामले में राहुल गांधी आज गुजरात की अदालत के समक्ष हो सकते हैं पेश