जालोर में एससी एसटी वर्ग की आक्रोश रैली
जालोर में दलित बच्चे की मौत के मामले में अब एससी-एसटी वर्ग सड़कों पर उतर रहा है. आक्रोशित एससी एसटी वर्ग 24 अगस्त को राजधानी जयपुर में आक्रोश रैली (Aakrosh Rally in Jaipur) निकालेगा. इस रैली में एससी एसटी वर्ग के मौजूदा और सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ समाज के बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल होंगी. खास बात यह है कि इस आक्रोश रैली में सभी विरोध स्वरूप सफेद ड्रेस में होंगे.
राजस्थान के 6 जिलों में स्कूलों में अवकाश
प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जिलों में हालात बेकाबू है. अब जिला प्रशासन ने (Heavy rain in Rajasthan) एहतियात के तौर पर राजस्थान के 6 जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. जिला प्रशासन ने बारां, टोंक, सिरोही, जालोर, उदयपुर व झालावाड़ जिले के स्कूलों में बुधवार को अवकाश रहेगा.
जयपुर में गणेश महोत्सव कार्यक्रम
भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आज मोदकों आई झांकी से उत्सवों की शुरुआत होगी. वहीं 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इसके एक दिन पहले 30 अगस्त को सिंजारा महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें गणेशजी महाराज को 3100 किलो सिंजारे की मेहंदी धारण करवाई जाएगी. जन्मोत्सव के दूसरे दिन गणेश जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस दिन भगवान गणेश जयपुर शहर के भ्रमण पर निकलेंगे.
रफीक खान का अजमेर दौरा
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान आज अजमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे. साथ ही15 सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 3 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर में कहीं-कहीं मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है.