राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - COVID-19 Vaccination in Rajasthan

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टुडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news of today 23 February, jaipur news
आज की बड़ी सुर्खियां...

By

Published : Feb 23, 2021, 7:02 AM IST

  • पूर्व CM वसुंधरा राजे आज जयपुर में, बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में होंगी शामिल
    पूर्व CM वसुंधरा राजे आज जयपुर में

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज जयपुर आएंगी. वे 23 को प्रदेश कोर कमेटी की बैठक और 24 फरवरी को विधानसभा में बजट के दौरान शामिल होंगी.

आज की सुर्खियां
  • सीकर में किसानों की महापंचायत आज, राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव होंगे शामिल
    सीकर में किसानों की महापंचायत

कृषि कानूनों को लेकर आज सीकर में किसान महापंचायत आयोजित होगी. इस किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव भाग लेंगे. महापंचायत में काफी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है.

  • राजसमंद-वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन करेगी कांग्रेस
    विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन

राजसमंद-वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज दोपहर तीन बजे विधानसभा में बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और स्पीकर सीपी जोशी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान दोनों विधानसभा के करीब 50 से ज्यादा नेता उपस्थित रहेंगे.

  • गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक आज
    भाजपा विधायक दल की बैठक

भाजपा विधायक दल की बैठक विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में सुबह आयोजित होगी. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया करेंगे. इस दौरान बैठक में सदन में पक्षपात का आरोप लगाने वालों से कारण पूछा जाएगा.

  • राजस्थान प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की दूसरी बैठक आज
    राजस्थान प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक

प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की दूसरी बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे होगी. बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री अभिषेक भी शामिल होंगे. बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा होगी.

  • पीएम मोदी आज आईआईटी खड़गपुर के दीक्षांत समारोह में करेंगे संबोधित
    पीएम मोदी आज करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आईआईटी खड़गपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे.

  • गुजरात निकाय चुनाव: 6 महानगरपालिकाओं में मतगणना आज
    गुजरात निकाय चुनाव

गुजरात में छह महानगरपालिकाओं में हुए निकाय चुनाव की मतगणना आज होगी. इनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर और जामनगर शामिल है. अहमदाबाद के 48 वार्डों की 192 सीटों, सूरत के 30 वार्डों की 120 सीटों, वडोदरा के 19 वार्डों की 76 सीटों, राजकोट के 18 वार्डों की 72 सीटों, भावनगर के 13 वार्डों की 52 सीटों और जामनगर के 16 वार्डों की 64 सीटों पर कल मतगणना की जाएगी.

  • आज मथुरा दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा
    प्रियंका गांधी आज मथुरा में

मथुरा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज नए कृषि कानूनों के विरोध में हुंकार भरेंगी. वह सुबह 11 बजे मंडी चौराहा से आगे सौंख रोड पेट्रोल पंप के सामने पालीखेड़ा मैदान पहुंचेंगी, यहां किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.

  • अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई आज करेगी पूछताछ
    अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ

सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से आज सीबीआई पूछताछ करेगी. सीबीआई ने रविवार को रुजिरा नरूला के नाम पर कोयला स्‍मलिंग केस के संबंध में नोटिस द‍िया था.इसके बाद उन्हें सीबीआई के सामने पेश होना होगा.

  • टूलकिट केस: दिशा की जमानत पर आज होगी सुनवाई
    दिशा की जमानत पर आज होगी सुनवाई

'टूलकिट' मामले में गिरफ्तार पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रविकी जमानत याचिका पर आज कोर्ट का फैसला आएगा. बता दें कि शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जमानत पर फैसला मंगलवार तक के लिए सुरक्षित रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details