राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज
पंचायती राज चुनाव के लिए मतदान आज राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए 23 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. मतदान सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी, जो शाम 5 बचे तक चलेगी. मतदान के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपील की है.
सांसदों को मिलेंगे नए फ्लैट्स, PM मोदी आज करेंगे बहु-मंजिला इमारत का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के सदस्यों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैटों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सोमवार को उद्घाटन करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रहेंगे.
PM मोदी आज करेंगे बहु-मंजिला इमारत का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिड़ला का जन्मदिन आज
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का आज जन्मदिन है. लेकिन उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मानने का फैसला लिया है. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि आज वह कहीं भी कार्यक्रम आयोजित न करे.
यूपीआई प्लेटफॉर्म पर डेटा दोहन मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
राज्यसभा सदस्य बिनय विश्वम द्वारा दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई करेगा. याचिका में भाकपा नेता रिजर्व बैंक और एनपीसीआई को निर्देश देने का अनुरोध किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि 'यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस' (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर एकत्र डेटा को किसी भी परिस्थिति में उनकी मूल कंपनी या किसी अन्य तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं किया जाए.
यूपीआई प्लेटफॉर्म पर डेटा दोहन मामले में सुनवाई आज 50 दिन बाद पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही आज से होगी शुरू
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते बीते 50 दिनों से ठप पड़ी ट्रेनों का संचालन आज से शुरू होगा. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में किसान ट्रेन की पटरियों पर धरना देकर बैठे थे.
पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही आज से होगी शुरू आज से शुरू होगा 17वीं बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र
बिहार विधानसभा का सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 43.2 फीसदी अर्थात 105 ऐसे सदस्य आए हैं जो पहली बार विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे.
17वीं बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज से शुरू कॉमेडियन भारती सिंह की जमानत पर होगी आज सुनवाई
मुंबई की एक अदालत ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने घर से गांजा बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अदालत आज भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
भारती सिंह की जमानत पर होगी आज सुनवाई बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को आज होना होगा पेश
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को आज कोर्ट में पेश होना है. एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार समन भेजा था. इस समन में कंगना रनौत को 23 नवंबर और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. कंगना और रंगोली पर ट्विटर पर नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.
कंगना रनौत को आज होना होगा पेश देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आज से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी आज बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में आज से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय
कोरोना महामारी की वजह से यूपी में लंबे वक्त से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ऑनलाइन क्लासेज ही चल रही हैं. लेकिन अब राज्य की योगी सरकार ने आज से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है.
आज से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय