- हर घर नल योजना का शुभारंभ करेंगे PM नरेंद्र मोदी हर घर नल योजना का शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को मिर्जापुर और सोनभद्र जिले को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी हर घर नल योजना के तहत 5,555 करोड़ रुपए के परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
- राजस्थान के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू कई जिलों में नाइट कर्फ्यू
सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात सीएम निवास पर मंत्रि परिषद की बैठक बुलाई. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कोरोना की रोकथाम से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक में फैसला किया गया है कि जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा सहित संवेदनशील जिलों में रात साढ़े 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
- सोनभद्र और मिर्जापुर के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी मिर्जापुर के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी
आज सोनभद्र और मिर्जापुर के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. इस दौरान वे विंध्यवासिनी मंदिर में करेंगे पूजा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी 5,555 करोड़ की पेयजल योजना की सौगात देंगे. इस योजना से सोनभद्र और मिर्जापुर के 42 लाख आबादी को इसका लाभ मिलेगा.
- टांडाफाल गोशाला में मुख्यमंत्री करेंगे गाय की पूजा गोशाला में मुख्यमंत्री करेंगे गाय की पूजा
सीएम योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को मिर्जापुर जिले में सवा दो घंटे रहेंगे. वे दोपहर बाद सवा एक बजे लालगंज ब्लाक के टांडाफाल जलाशय स्थित गोशाला में पहुंचकर गोपाष्टमी पर गाय की पूजा करेंगे. इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को साढ़े तीन बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
- एनसीसी की 72वीं वर्षगांठ आज एनसीसी की 72वीं वर्षगांठ आज
राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (NCC), दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है, जो 22 नवंबर 2020 को अपना 72 वां स्थापना दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय दिवस स्मारक पर आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर गिरे हुए नायकों को श्रद्धांजलि देकर स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा.
- झारखंड विधानसभा का 20वां स्थापना दिवस आज विधानसभा का 20वां स्थापना दिवस आज