- कोरोना को लेकर CM अशोक गहलोत की कोर ग्रुप के साथ बैठक आज
राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत आज समीक्षा करेंगे. आज दोपहर 2 बजे गहलोत कोर ग्रुप की बैठक लेंगे.
- जयपुर दौरे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान माकन प्रभारियों से फीडबैक लेंगे. साथ ही प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा करेंगे.
- राजस्थान में आज से 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू, 10 बजे के बाद बंद रहेंगे बाजार
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. राज्य के सभी नगरीय निकायों में आज से रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे. वहीं, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ में रात्रि 11 से प्रातः 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
- कोरोना को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में बैठक आज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज राजस्थान हाइकोर्ट में सीजे इंद्रजीत महान्ति की अध्यक्षता में सुबह 10.30 बजे बैठक होगी. बैठक में राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के तहत अदालतों में कामकाज को लेकर निर्णय लिया जाएगा. हाइकोर्ट के सभी न्यायाधीश, महाधिवक्ता, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सहित बार पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे.
- मुगल शासकों का आधारहीन इतिहास हटाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई आज
सीबीएसई की 12वीं कक्षा के इतिहास की पुस्तक में मुगल शासकों के आधारहीन इतिहास को हटाने को लेकर सांगानेर सिविल कोर्ट में दावा पेश किया गया है, जिस पर अदालत 22 मार्च को सुनवाई करेगी.
- जोधपुर दौरे पर रहेंगे पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर