- राजस्थान की हेमलता बनाएंगी वर्ल्ड रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज राजस्थान की हेमलता शर्मा 12 घंटे से अधिक योग करके विश्व स्तर पर रिकॉर्ड बनाएंगी. साथ ही फेसबुक पर लाइव करके योग का प्रचार-प्रसार भी करेंगी. योग का यह सेशन योगास्थली की फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा.
- वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण आज
दुर्लभ खगोलीय घटना के तहत आज भारत में कुंडलाकार सूर्य ग्रहण दिखाई पड़ेगा, जो 'रिंग ऑफ फायर' ग्रहण के नाम से लोकप्रिय है. चालू वर्ष में पड़ रहे पहले सूर्य ग्रहण को हरियाणा और उत्तराखंड में अनूपगढ़, सूरतगढ़, सिरसा, जाखल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, देहरादून, तपोवन व जोशीमठ आदि क्षेत्रों के बाशिंदे वलयाकार सूर्य ग्रहण देख सकेंगे. देश के अन्य हिस्सों में आंशिक ग्रहण दिखाई देगा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सूर्य ग्रहण 78 प्रतिशत ही दिखाई देगा.
जेपी नड्डा आज UP में जनसंवाद रैली को करेंगे संबोधित
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश में जनसंवाद कर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां और ऐतिहासिक निर्णय जनता को बताएंगे.
- धर्मेंद्र प्रधान आज झारखंड जनसंवाद रैली को करेंगे संबोधित
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.
- योगा दिवस पर जेएनयू में विशेष वेबिनार आज
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज फिट-जेएनयू कार्यक्रम लॉन्च किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत छात्र और शिक्षकों को फिट रहने के तरीके बताए जाएंगे. आज होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योग गुरु स्वामी रामदेव होंगे. वह ऑनलाइन माध्यम से जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों को योगाभ्यास कराएंगे.
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल निगम मंडलों का आज करेंगे एलान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया
निगम- मंडलों में नियुक्ति की खबर के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बिना बताए कल अचानक राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. वे राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल के कहने पर रायपुर भेजे गए हैं. वहीं, निगम मंडलों का आज एलान हो सकता है.