- राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का जयपुर दौरा
राजस्थान भाजपा में चल रही सियासी उठापटक के बीच आज प्रदेश प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह जयपुर आएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों और विरोधियों में चल रहे बयानबाजी के संग्राम के बीच ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में संभावना है कि भाजपा नेताओं के बीच चल रही "कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री" की सियासी जंग का समाधान भी हो सकता है.
- राजस्थान में आज से सभी निकायों में शुरू होगा सघन पौधरोपण कार्यक्रम
मानसून सीजन 2021 के दौरान प्रदेश के सभी शहरों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत, शहरी क्षेत्रों में आज से सघन पौधरोपण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
- कोटा: मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल और एसएसबी में आज से ओपीडी और इनडोर सेवाएं शुरू
कोटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि आज से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपीडी और इनडोर सेवाएं शुरू कर दी जाएगी. नए अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं जिरियाट्रिक ब्लॉक में संचालित होगी.
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज घर पर होगा योगाभ्यास
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान में आज किसी तरह का कोई कार्यक्रम चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित नहीं किया जाएगा. कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार घर पर ही योगाभ्यास करने की अपील चिकित्सा विभाग की ओर से की गई है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम होगी 'योग के साथ रहो घर पर रहो'.
- Rajasthan Weather: धूल भरी आंधी को लेकर आज तक येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज तक पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बारां, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर और पाली जिले में धूल भरी आंधी और वज्रपात के साथ अचानक तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- विश्व योग दिवस आज, सुबह 7 बजे से होगा योग प्रदर्शन