- राजस्थान में 3 सितंबर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट
राजस्थान में मानसून सक्रिय होने से अच्छी बरसात हो रही है. वहीं मौसम विभाग की माने तो 3 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश के अनुमान है.
- 2 सितंबर से जोधपुर में बंद शिड्यूल फ्लाइट आज से हो रहीं शुरू
कोरोनाकाल में जोधपुर में 5 माह बंद रहीं शिड्यूल फ्लाइट्स 2 सितंबर से फिर शुरू होने जा रही हैं. जोधपुर से अब सीधे दक्षिण भारत के दो बड़े शहरों चेन्नई और बेंगलुरु के बीच एयर कनेक्टविटी शुरू हो रही है.
- बसपा विधायकों से जुड़ी जनहित याचिका पर 2 सितंबर को होगी सुनवाई
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी गई. जस्टिस सबीना और जस्टिस सी. के. सोनगरा की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई के लिए 2 सिंतबर की तारीख तय की है.
- अजय माकन आज अजमेर आएंगे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के नए प्रभारी अजय माकन 2 सितंबर को अजमेर आएंगे। अपने चार दिवसीय राजस्थान दौरे पर आए माकन यहां वरिष्ठ कांग्रेसजन से संगठनात्मक नियुक्तियों सहित कांग्रेस को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.
- सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस पीएसी और फायर ब्रिगेड में उप निरीक्षकों की भर्ती का रिजल्ट रद्द करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज अंतिम सुनवाई करेगा. ये याचिका उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसले को चुनौती देते हुए दाखिल की है.
- विवादित ढांचा विध्वंस केस में आज जज लिखवाएंगे फैसला