सीताराम लांबा का जोधपुर दौरा
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा आज जोधपुर आएंगे. इस दौरान वे संभाग स्तर युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही युवाओं से संवाद करेंगे.
रघु शर्मा और अरुण चतुर्वेदी का अजमेर दौरा
गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी आज अजमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 16 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर, करौली, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में उष्ण लहर चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर और नागौर जिलों में धूल भरी आंधी, मेघगर्जन और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावनाएं जताई है. वहीं, विभाग के अनुसार आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है.
पीएम मोदी आज से विदेश यात्रा पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 4 मई तक जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा करेंगे. 2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि विदेश यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी की बर्लिन यात्रा करेंगे, यहां वह जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज (Olaf Scholz) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों नेता भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे.
'मातोश्री'-हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपती की जमानत अर्जी पर फैसला
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत अर्जी पर आज सेशंस कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले सेशंस कोर्ट में सुनवाई को दौरान राणा दंपती के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा था कि राणा दंपती ने कुछ गलत नहीं किया है. 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करना राजद्रोह नहीं है. वहीं, उनकी ओर से पेश एक अन्य अधिवक्ता अबाद पोंडा ने अदालत के समक्ष उल्लेख किया कि सीजेआई एनवी रमना ने भी सरकार को यह तय करने के लिए समय दिया है कि 'क्या धारा 124 ए यानी देशद्रोह का दुरुपयोग रोकने के लिए इसे समाप्त किया जाना चाहिए?.' देशद्रोह का दुरुपयोग होने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट 5 मई से सुनवाई करेगा.