राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 2 जनवरी 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jan 2, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 7:11 AM IST

Gehlot Government On Omicron: आज जारी हो सकती है नई गाइडलाइन

Gehlot Government On Omicron: आज जारी हो सकती है नई गाइडलाइन

गहलोत सरकार Omicron के बढ़ते मामले को देखते हुए आज यानी 2 जनवरी को कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. इसके तहत 5 पांचवी तक के स्कूलों को बंद करने का हो फैसला हो सकता है. साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी संख्या सीमित करने की तैयारी हो रही है.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

BJP का विजय संकल्प: आज प्रदेश के 1100 मंडलों पर होगी मंडल कार्यसमिति बैठक

BJP का विजय संकल्प

मिशन 2023 के विजय संकल्प की कार्ययोजना को लेकर राजस्थान भाजपा नेतृत्व आज यानी 2 जनवरी को प्रदेश के सभी 1100 मंडलों पर एक साथ मंडल कार्यसमिति बैठकों (BJP Mandal Working Committee meeting) का आयोजन करेगा. मंडल कार्यसमिति की बैठकों में उद्घाटन सत्र से लेकर 4 सत्र रहेंगे, जिनका राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला कार्यसमिति बैठकों की तरह आयोजन होगा.

Jaipur Cricket League : टी-10 फॉर्मेट में होंगे मैच, 250 वार्डों के 4000 खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर

Jaipur Cricket League : टी-10 फॉर्मेट में होंगे मैच

शहर में पहली बार जयपुर क्रिकेट लीग के नाम से एक बड़ा क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. आज यानी 2 जनवरी से शुरू होने वाले क्रिकेट लीग में 250 वार्डों के करीब 4000 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे. टूर्नामेंट टी-10 फॉरमेट पर खेला जाएगा.

PM In UP: पीएम मोदी आज रखेंगे यूपी के पहले खेल विवि की आधारशिला

पीएम मोदी आज रखेंगे यूपी के पहले खेल विवि की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश के पहले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. पीएम भगवान औघड़ नाथ मंदिर और शहीद स्मारक भी जाएंगे. सरधना तहसील के सलावा में गंग नहर के किनारे 91.38 एकड़ में 700 करोड़ रुपये की लागत से खेल विश्वविद्यालय का निर्माण होगा. यहीं वो एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचेंगे विकासनगर

केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचेंगे विकासनगर

भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा आज देहरादून के विकासनगर पहुंचेगी. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर यात्रा में हिस्सा लेंगे और विकासनगर में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

Kejriwal In Lucknow: 'व्यवस्था बदलो महारैली' को करेंगे संबोधित

Kejriwal In Lucknow: 'व्यवस्था बदलो महारैली' को करेंगे संबोधित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ में 'व्यवस्था बदलो महारैली' को संबोधित करेंगे. प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह ने बताया क‍ि यह रैली यूपी की राजनीत‍ि में बड़े बदलाव का आधार बनेंगी.

Election 2022 : पूर्वांचल में सपा प्रमुख की रैली आज, परशुराम की मूर्ति का करेंगे अनावरण

पूर्वांचल में सपा प्रमुख की रैली आज, परशुराम की मूर्ति का करेंगे अनावरण

सपा मुखिया अखिलेश यादव आज से रथ यात्रा निकालेंगे. इसमें यह पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे के पास मोरांव गांव में स्थापित भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे. सपा की पहल के बाद ही गांव में ये मूर्ति लगाई गई है. बताया जा रहा है कि ब्राह्मण वोटर को साधने की जुगत में आज ये कार्यक्रम किया जाएगा. अखिलेश जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

SBI PO Mains Exam 2021

SBI PO Mains Exam 2021

2056 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आज देश भर के विभिन्न केंद्रों पर एसबीआई पीओ मुख्‍य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा दोहपर 1:30 बजे से शुरू होगी. यह मुख्य परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए हैं.

इग्नू एप्लीकेशन विंडो होगी क्लोज

इग्नू एप्लीकेशन विंडो होगी क्लोज

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2021 सत्र अंत परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं के परीक्षा केंद्र में संशोधन के लिए एप्लीकेशन विंडो आज क्लोज हो जाएगी. परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने के लिए इग्नू के परीक्षा पोर्टल, exam.ignou.ac.in पर उपलब्ध कराए गए मॉड्यूल के माध्यम से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Paush Amavasya आज: तर्पण और दान-पुण्य से प्रसन्न होते हैं पितर

Paush Amavasya आज

सनातन धर्म में पौष का महीना पवित्र माना जाता है और इस माह की अमावस्या और पूर्णिमा का खास महत्व है. पौष महीने में आने वाली अमावस्या को पौष अमावस्या कहते हैं. इस बार पौष अमावस्या नए साल में आज यानी 2 जनवरी (Paush Amavasya on 2nd January) को है. जानिए इस दिन क्या उपाय कर पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details