छठ पूजाः खरना आज, बनेगा विशेष प्रसाद
खरना आज, बनेगा विशेष प्रसाद नहाय-खाय के साथ छठ पूजा शुरू हो गया है. गुरुवार को कार्तिक माह की शुक्लपक्ष पंचमी यानी खरना है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को भोजन करती हैं. व्रती शाम को गुड़ से खीर बनाकर खाती हैं.
प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर को बेंगलुरु टेक समिट-2020 का करेंगे उद्घाटन
बेंगलुरु टेक समिट-2020 का करेंगे उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. 21 नवंबर तक चलने वाले सम्मेलन में महामारी के बाद आने वाली प्रमुख चुनौतियों और तकनीक पर चर्चा की जाएगी.
गहलोत सरकार की बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर बैठक आज
क्रियान्विति को लेकर बैठक आज सीएम अशोक गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य लेंगे अहम बैठक. सुबह 11 बजे सभी विभागों के साथ लेंगे वीसी के जरिए बैठक.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती आज
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक अजीम शख्यियत थीं. उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी. इंदिरा का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था. जब साल 1919 में उनका परिवार 'बापू' के सानिध्य में आया और इंदिरा ने पिता नेहरू से राजनीति का ककहरा सीखा.
सीबीएसई के 9वीं और 11वीं के छात्र आज तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
9वीं और 11वीं के छात्र आज तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर तक हो सकेगा. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि चार नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर सीबीएसई ने 19 नवंबर कर दिया है.
इंदिरा गांधी की जयंती पर 'दाई-दीदी' क्लीनिक का शुभारंभ
'दाई-दीदी' क्लीनिक का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दाई-दीदी क्लीनिक योजना का शुभारंभ करेंगे. यह क्लीनिक मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शुरू की जा रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन जाएंगे. वहां इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सतीश पूनिया नमो एप के जरिए वॉलिंटियर्स से होंगे रूबरू
नमो एप के जरिए वॉलिंटियर्स से होंगे रूबरू बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आमजन और कार्यकर्ताओं से संवाद के जरिए जुड़ने के लिए मोबाइल एप सेवा शुरू की है. एप के माध्यम से पूनिया से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में और आमेर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी मिल सकेगी. इस एप के जरिए पूनिया आज सभी वॉलिंटियर्स से रूबरू होंगे.
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर सुबह 11 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई अन्य नेता शामिल होंगे.
ताजमहल में आज एंट्री फ्री
ताजमहल में आज एंट्री फ्री विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से मनाया जाएगा. इसको लेकर पुरातत्व निदेशक ने ताजमहल सहित सभी स्मारकों में एक दिन के लिए एंट्री फ्री कर दी है. एएसआई के निदेशक स्मारक-द्वितीय अरविन मंजुल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
कोरोना पर CM केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
CM केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक दिल्ली में लगातार खराब होते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए केजरीवाल सरकार ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को निमंत्रण भेजा है. केजरीवाल सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में दिल्ली में तीसरी कोरोना वेव के चलते रोजाना बढ़ते मामलों और व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.