भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज रहेंगे सीकर जिले के प्रवास पर
आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया आज सीकर जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे. पूनिया खाटूश्यामजी में यह बैठक लेंगे इसके बाद सरगोठ में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि आज से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगे. सोमवार को वे जोधपुर में, 20 जुलाई को अजमेर में और 21 जुलाई को जयपुर में रहेंगे. इस दौरान विभिन्न बैठकों मे भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन आज
भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन आज आज भाजपा महिला मोर्चा सिविल लाइंस फाटक पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. इस दौरान भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
राजस्थान में आज अलवर और झुंझुनू में भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार आज अलवर और झुंझनू जिले में अति भारी बारिश की संभावना है. वहीं सातों संभागों में बारिश के आसार हैं. बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में मेघगर्जना के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
उत्तराखंड रोडवेज मामले में सुनवाई
उत्तराखंड रोडवेज मामले में सुनवाई रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न मिलने और राज्य सरकार द्वारा रोडवेज कर्मचारियों पर एस्मा लगाने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ में होगी सुनवाई. रोडवेज कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का विरोध
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का विरोध देवप्रयाग के सोड गांव में ग्रामीण ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे निर्माण का कार्य को रोकेंगे. पिछले लंबे समय से ग्रामीण स्थानीय युवाओं को रोजगार और मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण
श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति की श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में आज सुनवाई होगी. वादी समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने शाही ईदगाह मस्जिद की जीपीआर सिस्टम तथा जिओ रेडियोलॉजी सिस्टम से खोदाई की मांग अदालत से की है.
कमलनाथ की आज से पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक
प्रदेश में आज से राज्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रही है. एपमी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल पहुंच गए हैं. यहां उनकी सोमवार यानी आद से से अगले चार दिनों तक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक शुरू होगी. इसके अलावा अगले शुक्रवार और शनिवार को कमलनाथ छिंदवाड़ा में रहेंगे.
10वीं पास के लिए नेवी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज से आवेदन शुरू
नेवी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट (MR) की नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नौसेना ने मैट्रिक रिक्रूट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में सेलर एमआर के लगभग 350 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं. आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो गई है. रिक्त पदों पर आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा. विपक्षी दल और सरकार आगामी सत्र के लिए कमर कस रही हैं. कुछ प्रमुख मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें आगामी सत्र में विपक्षी दलों द्वारा उठाया जा सकता है. संसद का मॉनसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.