सीएम गहलोत का जोधपुर दौरा
सीएम गहलोत का जोधपुर दौरा सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. आज वे सुबह 8:00 बजे हेलीकॉप्टर से जोधपुर से तिलवासनी के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 9 बजे तिलवासनी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज सीएम गहलोत के दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है.
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें ग्रेटर नगर निगम में 'पेन डाउन' हड़ताल
ग्रेटर नगर निगम में 'पेन डाउन' हड़ताल जयपुर ग्रेटर नगर निगम में आज आधे दिन की पेन डाउन हड़ताल रहेगी. आज लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. पार्षदों की ओर से अधिकारी कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे. इन आरोपों के विरोध में कर्मचारी ट्रेड यूनियन ने पेन डाउन हड़ताल का आह्वान किया है.
राजस्व विभाग की बैठक आज
राजस्व मंत्री रामलाल जाट आज राजस्व विभाग की बैठक लेंगे. ई-धरती पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को लेकर यह बैठक है. इस बैठक में प्रमुख सचिव आनंद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
SMS अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार पर मंथन
SMS अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार पर मंथन सवाई मानसिंह अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार पर आज मंथन किया जाएगा. इसको लेकर आज सभी डॉक्टर्स, फैकल्टी मेंबर्स और रेजिडेंट्स की बैठक होगी. बैठक में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया मौजूद होंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 13 जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान के 13 जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में धूलभरी हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही विभाग ने आज झुंझुनू, कोटा और श्रीगंगानगर जिले में उष्ण लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.
डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम सेंटर का भूमिपूजन
डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम सेंटर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी 600 करोड़ रुपये की लागत से बना डेयरी परिसर औरआलू प्रसंस्करण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा डब्ल्यूएचो ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का शिलान्यास करेंगे.
महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर्स को लेकर नई नीति पर चर्चा
लाउडस्पीकर्स को लेकर नई नीति पर चर्चा मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र सरकार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर नई नीति बनाएगी। खबर है कि डीजीपी और मुंबई पुलिस आयुक्त के बीच लाउडस्पीकर की नीति को लेकर आज सुबह 11 बजे बैठक होगी जिसमें नियमावली तैयार करने पर चर्चा की जाएगी.
Bank of Baroda मेगा ई-ऑक्शन
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आज यानी 19 अप्रैल को मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस ऑक्शन में आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रापर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं. इस ऑक्शन में बेची जाने वाली प्रापर्टी का पजेशन ग्राहकों को जल्द से जल्द मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आप प्रापर्टी खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वह भी आपको आसानी से कम ब्याज दर पर मिल जाएगा.
विश्व लीवर दिवस 2022
हर साल लोगों को जागरूक करने के लिए 19 अप्रैल को विश्व यकृत (लीवर) दिवस मनाया जाता है. लीवर मस्तिष्क को छोड़कर शरीर का सबसे बड़ा और प्रमुख अंग है. लीवर शरीर के सभी संक्रमण से लड़ने में सहायक होता है. विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है. पौष्टिक आहार एवं नियमित दिनचर्या से लीवर खराब होने से बचाया जा सकता है.
IPL 2022: LSG और RCB के बीच आज वर्चस्व की लड़ाई
LSG और RCB के बीच आज वर्चस्व की लड़ाई लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जबकि आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक नई भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.