राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today
Rajasthan news today

By

Published : May 18, 2022, 7:01 AM IST

गहलोत कैबिनेट की बैठक

सीएम अशोक गहलोत आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी. इसके बाद 5:30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी.

सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक

जयपुर में लंबे समय बाद आज शाम 6 बजे राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी. बैठक में जेपी नड्डा के दौरे और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के विषय पर चर्चा होगी. साथ ही आगामी दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी.

भाजपा

बीडी कल्ला लेंगे अहम बैठक

गांधी विचारों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार गांधी विचार को लेकर परीक्षा कराने जा रही है. इस परीक्षा की रूपरेखा तैयार करने के लिए मंत्री बीडी कल्ला के अध्यक्षता में आज अहम बैठक होगी. यह बैठक आज शाम 5:00 बजे सचिवालय में होगी.

मंत्री बीडी कल्ला

वर्ल्ड म्यूजियम डे

18 मई को वर्ल्ड म्यूजियम डे मनाया जाता है. आज आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का स्वागत किया जाएगा. पर्यटकों का आज तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा. प्रदेश के सभी संग्रहालय और स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा.

वर्ल्ड म्यूजियम डे

मौसम अपडेट: राजस्थान के 3 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

मौसम अलर्ट

Cannes Film Festival: भारतीय पवेलियन का उद्घाटन

कान फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो संदेश के साथ किया जाएगा. शुभारंभ के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे. भारतीय पवेलियन के शुभारंभ पर अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले 11 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.

भारतीय पवेलियन का उद्घाटन

ज्ञानवापी मामला: आज भी होगी सुनवाई

वादी पक्ष की ओर से शिवलिंग की जगह पर दर्शन-पूजन व वजूखाने से शौचालय, मछलियों को हटाने की मांग पर बुधवार को सुनवाई होगी.

ज्ञानवापी मामला

एसडीएमसी के कार्यकाल का आज अंतिम दिन

दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम अगले पांच दिनों में भंग हो जाएंगे. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल आज समाप्त हो जाएगा. उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल 19 को तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल 22 मई को पूरा हो जाएगा.

एसडीएमसी के कार्यकाल का आज अंतिम दिन

वकीलों में उबाल, पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में आज रहेगी हड़ताल

एक सरकारी चिट्ठी की भाषा से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बुधवार को पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में हड़ताल का एलान किया है. वहीं यूपी बार कौंसिल ने भी 20 तारीख को प्रदेश भर के वकीलों से न्यायिक कार्य से विरत रहने का संकेत दिया है.

वकीलों का हड़ताल

IPL 2022: KKR प्लेऑफ की धुंधली उम्मीद लिए आज 'नवाबों' से टकराएगी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 66वां मैच बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. केएल राहुल की टीम कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है. वहीं, श्रेयस अय्यर की केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

IPL 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details