- प्रदेश में आज भी रहेगा तौकते तूफान का असर, अलर्ट मोड पर प्रशासन
राजस्थान में भी तौकते तूफान का असर रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई संभाग में रेड अलर्ट जारी किया है. उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है.
- आवासन मंडल के कार्मिक और उनके परिजनों के लिए आज होगा वैक्सीनेशन कैंप
कोविड-19 से बचाव के लिए आवासन मंडल मुख्यालय में 18 से 44 वर्ष तक के मंडल कार्मिकों और उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आज भी जारी रहेगा. आज करीब 300 लोगों का वैक्सीनेशन होगा.
- राजसमंद के कांकरोली में अनिश्चितकालीन दुकानें बंद करेंगे किराना व्यापारी
राजसमंद जिले के कांकरोली में श्री खाद्यान्न व्यापार मंडल ने लॉकडाउन के दौरान प्रशासन पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए किराना दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. इनका आरोप है कि दुकानों पर भीड़ होने पर प्रशासन व्यापारियों का सहयोग करने की बजाए आए दिन दुकानों को सीज करना ,व्यापारियों के चालान बनाना एवं व्यापारियों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए हैं.
- पीएम मोदी कोरोना पर जिलों के DM से करेंगे बातचीत
पीएम नरेंद्र मोदी 18 मई को देशभर के उन जिलों के डीएम से बात करेंगे, जहां कोरोना संक्रमण का प्रभाव सबसे अधिक रहा है. इनमें राजधानी के 6 जिले भी शामिल हैं. इन छह जिलों के डीएम ने अपने अपने जिलों की रिपोर्ट लगभग तैयार कर ली है.
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ करेंगे मीटिंग
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आज केंद्रीय विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में वर्तमान कोविड -19 महामारी के बीच शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा की जाएगी. देश भर में कोविड -19 महामारी के प्रभाव के बीच चल रही कॉलेज की पढ़ाई पर चर्चा करने के अलावा, शिक्षा मंत्री उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर भी चर्चा करेंगे.
- चक्रवाती तूफान का कहर आज भी रहेगा जारी, अहमदाबाद एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द