- विधानसभा की कार्यवाही आज भी रहेगी जारी, हंगामा होने के आसार
विधानसभा की कार्यवाही आज भी रहेगी जारी
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज भी जारी रहेगी. सदन में आज विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा संभव है. सदन में आज राजस्थान वित्त विधेयक 2021 और राजस्थान विनियोग संख्या दो पर विचार और पारण किया जाएगा.
- कंगना रनौत आज पहुंचेंगी चूरू, फिल्म तेजस की शूटिंग का है शेड्यूल
कंगना रनौत आज पहुंचेंगी चूरू
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे में पहुंचेंगी. यहां के पड़िहारा क्षेत्र की लोकेशंस पर वे फिल्म तेजस की शूटिंग करेंगी. पड़िहारा में उनके सुबह 8 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है. फिल्म से जुड़े क्रू मैंबर्स पहले ही पड़िहारा पहुंच चुके हैं.
- अजमेर डिस्कॉम के बकाया बिजली बिल आज से 19 मार्च तक भरे जा सकेंगे
अजमेर डिस्कॉम के बकाया बिजली बिल आज से होंगे जमा
बैंकों की हड़ताल के चलते अजमेर डिस्कॉम के बकाया बिलों के भुगतान आज से किए जा सकेंगे. डिस्कॉम ने बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 17 से 19 मार्च का समय दिया है. इससे पहले बिल भुगतान की नियत तिथि 16 मार्च थी.
- श्री मल्लीनाथ पशु मेला को लेकर होगी बैठक
पशु मेला को लेकर होगी बैठक
बाड़मेर जिले के प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन आज बैठक करेगा. इस बैठक में कोरोना काल में मेले के आयोजन को लेकर कई निर्णय लिए जाएंगे.
- जयपुर में सेना भर्ती रैली, सोल्जर जीडी के लिए युवा लगाएंगे दौड़
जयपुर में सेना भर्ती रैली
जयपुर की आमेर तहसील में जारी सेना भर्ती रैली में आज सोल्जर जीडी पदों के लिए दौड़ लगाए जाएगी. भर्ती में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से युवा पहुंचे रहे हैं.
- जयपुर के कांवटिया अस्पताल को मिलेगी अत्याधुनिक एंबुलेंस
अस्पताल को मिलेगी अत्याधुनिक एंबुलेंस
जयपुर के हरिबख्श कांवटिया अस्पताल को आज प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अत्याधुनिक एंबुलेंस समर्पित करेंगे.
- आज मनाया जा रहा OFB का 219वां स्थापना दिवस
OFB का 219वां स्थापना दिवस
आज देशभर में आयुध कारखाने Ordnance Factories Day मना रहे हैं. यह Ordnance Factory का 219वां स्थापना दिवस है. हर साल 18 मार्च को Ordnance Factories Day मनाया जाता है. भारत की सबसे पुरानी Ordnance Factory कोलकाता के कोसीपोर में है, जिसकी शुरुआत 18 मार्च, 1802 में हुई थी. इस दिन पूरे भारत में प्रदर्शनियों में राइफलों, तोपों, तोपखाने, गोला-बारूद आदि का प्रदर्शन किया जाता है.
- PM मोदी आज बंगाल के पुरुलिया में करेंगे रैली
PM मोदी आज बंगाल के पुरुलिया में करेंगे रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल के पुरुलिया में रैली करेंगे. बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत आठ चरणों में मतदान होना है. भाजपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए संघर्षरत है.
- हरियाणा में आज से होंगी सेना भर्ती रैलियां
हरियाणा में आज से 25 मार्च तक भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाएगा. इनमें सिपाही डी फार्मा के पदों सीधी भर्ती की जाएगी.
- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच आज
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच आज
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया आज इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से पीछे हैं और ऐसे में उसे अपनी जीत की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में चौथा टी20 मैच जीतना होगा.