- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष रही परीक्षाएं आज से
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के शेष रहे पेपर के लिए आज से परीक्षाएं आयोजित होंगी. परीक्षाओं के लिए 581 नए परीक्षा उप केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, कोविड-19 को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षार्थियों, केंद्र अधीक्षकों, शिक्षकों और परीक्षा से जुड़े कार्मिकों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए HC में याचिका, आज हो सकती है सुनवाई
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए हाइकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी. राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी ने याचिका दायर की है.
- राज्यसभा चुनाव : भाजपा के कैंप में आज होंगी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल
भाजपा विधायक दल और आरएलपी विधायकों के कैंप का आज तीसरा दिन है. भाजपा ने अपने विधायकों को जयपुर के सीतापुरा स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहराया है. आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कैंप में शामिल होंगी.
- राज्यसभा चुनाव के मतदान को लेकर कांग्रेस विधायकों की ट्रेनिंग आज
राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस विधायकों को आज मॉक पोल की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग दोपहर 12 से 2 बजे और शाम 6 से 8 बजे तक चलेगी. बता दें कांग्रेस के सभी विधायक एक पांच सितारा होटल में रूके हुए हैं.
- आत्मनिर्भर भारत अभियान : 41 कोयला खदानों की नीलामी में PM नरेंद्र मोदी लेंगे हिस्सा
वाणिज्यिक खनन के लिए आज से 41 कोयला खदानों की नीलामी शुरू की जाएगी. इस पहल की घोषणा केंद्र ने हाल ही में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की थी. इस आयोजन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे.
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज असम में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित