राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 18 जनवरी 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jan 18, 2022, 6:57 AM IST

CM Gehlot Today: कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री आज करेंगे बैठक

CM Gehlot Today: कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री आज करेंगे बैठक

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम अशोक गहलोत आज अधिकारियों की बैठक लेंगे. सीएम गहलोत आज शाम 4 बजे सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस उच्चाधिकारियों की बैठक लेंगे.

Rajasthan HC: आसाराम के प्रार्थना पत्र आज होगी सुनवाई

Rajasthan HC: आसाराम के प्रार्थना पत्र आज होगी सुनवाई

यौन दुराचार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत ने कोर्ट से कहा कि उनकी ओर से पेश प्रार्थना पत्र की कॉपी पहले ही पीड़िता के अधिवक्ता को तामिल करवा दी गई थी. पीड़िता के अधिवक्ता ने इस मामले में बहस के लिए समय मांगा था. मामले में अगली सुनवाई (Asaram case next hearing) आज होगी.

Alwar Case: पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा आज सभी मंडलों में करेगी विरोध प्रदर्शन

Alwar Case: पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा आज सभी मंडलों में करेगी विरोध प्रदर्शन

नाबालिग गैंगरेप मामले में भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति बयानबाजी नहीं करने की बात करते हो, लेकिन विपक्ष चुनावी माहौल में मिले इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती. बीजेपी ने अब पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ली है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा आज प्रदेश के सभी मंडलों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी.

Rajasthan Weather Today: येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Today: येलो अलर्ट जारी

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. शीत लहर और कोहरे को लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कुल 18 जिलों को ये चेतावनी दी गई है. इससे पहले रविवार रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

PM Modi Today: वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम करेंगे E संवाद

वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम करेंगे E संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से डिजिटल संवाद करेंगे. निर्वाचन आयोग के उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा.

Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी आज करेगी सीएम उम्मीदवार की घोषणा

आम आदमी पार्टी आज करेगी सीएम उम्मीदवार की घोषणा

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चल रही सियासत पर आज नया चेहरा सामने आएगा. आम आदमी पाटी (आप) पंजाब में अपने मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर देगी. इससे पंजाब में चल रही चुनावी राजनीति में नए सिरे से बदलाव दिखेगा. पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो आज 12 बजे अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.

NEET PG Counselling: नीट-पीजी स्टेट काउंसलिंग शुरू

नीट-पीजी स्टेट काउंसलिंग शुरू

एमडी-एमएस में दाखिले का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नीट-पीजी की स्टेट काउंसलिंग आज से शुरू होने जा रही है. एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहले चरण की काउंसलिंग में 18 से 22 जनवरी तक अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण व शुल्क भुगतान कर सकेंगे. 24 से 25 जनवरी के बीच वह अपने विकल्प भर सकेंगे. 28 जनवरी को सीट आवंटन होगा. प्रथम चरण में आवंटित सीट पर दाखिले दो फरवरी तक होंगे.

UP: ये ट्रेन आज रहेगी रद्द

ये ट्रेन आज रहेगी रद्द

लखनऊ रेल मंडल के आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को 25 जनवरी तक रद्द कर दिया है. मुरादाबाद मंडल में 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनमें लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. इनमें आज 15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

SC: विजय माल्या पर अंतिम सुनवाई आज

SC: विजय माल्या पर अंतिम सुनवाई आज

भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को अवमानना ​​का दोषी ठहराने वाली याचिका पर आज अंतिम सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई ही कोर्ट ने कहा था कि इस केस का 18 जनवरी 2022 को निपटारा किया जाएगा. नवंबर 2021 में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि भले ही माल्या - जो अब यूनाइटेड किंगडम में है, जहां से भारत सरकार उसे प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रही है- अदालत के सामने मौजूद ना रहे, कोर्ट उसकी ओर से उसके वकील को सुनेगा.

Magh Month Starts: पवित्र माघ मास का प्रारंभ

पवित्र माघ मास का प्रारंभ

विक्रम संवत 2078 के माघ मास का प्रारंभ आज से हो रहा है, जो 16 फरवरी तक रहेगा. इस मास में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने और नदी स्नान करने से मनुष्य स्वर्गलोक में स्थान पाता है. माघ मास की ऐसी महिमा है कि इसमें गंगा का नाम लेकर स्नान करने से गंगा स्नान का फल मिलता है. यह पूरा माह स्नान, दान आदि के लिए अति उत्तम माना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details