राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 17 मार्च 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Mar 17, 2022, 7:00 AM IST

राजस्थान विधानसभा में अवकाश

राजस्थान विधानसभा में अवकाश

होली त्योहार के अवसर पर आज राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी. विधानसभा की कार्यवाही 21 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू होगी.

जयपुर शहर भाजपा दिखाएगी फिल्म द कश्मीर फाइल्स

भाजपा दिखाएगी फिल्म द कश्मीर फाइल्स

जयपुर शहर भाजपा आज अपने कार्यकर्ताओं को द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाएगी. पिंक स्क्वायर स्थित सिनेमाघर में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं और लोगों को फिल्म दिखाएगी. बता दें, भाजपा राजस्थान में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 6 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान के 6 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 6 जिलों में उष्ण लहर और अति उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर (Heat Wave) चलने की संभावना है. वहीं, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली जिलों में कहीं -कहीं पर उष्ण लहर और एक-दो स्थानों पर अति उष्ण लहर (Severe Heat Wave) चलने की संभावना है.

आजाद आज सोनिया-राहुल से करेंगे मुलाकात

आजाद आज सोनिया-राहुल से करेंगे मुलाकात

गुलाम नबी आजाद आज पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी मौजूद रहने की उम्मीद है. बुधवार को आजाद के घर पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद जी-23 नेताओं की बैठक हुई थी.

एलबीएस एकडेमी के कार्यक्रम में पीएम

एलबीएस एकडेमी के कार्यक्रम में पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी आज LBSNAA के 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नए खेल परिसर का भी उद्घाटन करेंगे और पुनर्निर्मित हैप्पी वैली परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

संसद की कार्यवाही दो दिन तक ठप

संसद की कार्यवाही दो दिन तक ठप

होली त्योहार के अवसर पर सदन के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में आज और कल दो दिन अवकाश रहेगा. दोनों सदनों का कार्यवाही स्थगित रहेगी ताकि सदस्य अपने क्षेत्रों में होली मना सकें.

GATE रिजल्ट जारी होगा

GATE रिजल्ट जारी होगा

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा. आईआईटी खड़गपुर की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर देख सकेंगे.

युद्ध का 22वां दिन : रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता फिर शुरू

युद्ध का 22वां दिन

रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत से समझौते की उम्मीद जगी है. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा गारंटी स्वीकार करने के लिए तैयार है. इसके चलते लंबे समय से नाटो में शामिल होने की हमारी इच्छा पूरी नहीं हो सकी. वहीं क्रेमलिन ने कहा कि असैन्यीकृत यूक्रेन ऑस्ट्रिया-स्वीडन की तर्ज पर अपनी सेना वाला देश बनेगा. वार्ता में इसी पहलू पर बात हो रही है. इस पर सहमति से समझौता संभव है.

आज चार जोनों में बंद रहेंगे बैंक

आज चार जोनों में बंद रहेंगे बैंक

होलिका दहन के कारण आज लखनऊ, कानपुर, देहरादून और रांची जोन में छुट्टी रहेगी.

होलिका दहन 2022

होलिका दहन 2022

होलिका दहन आज. मुहूर्त देर शाम 9 बजकर 20 मिनट से रात्रि 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. दोपहर डेढ़ बजे से पूर्णिमा लग जाएगी. पूर्णिमा की पूजा भी आज ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details