राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - dseu admission

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Aug 17, 2021, 7:00 AM IST

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली कोटे के लिए चुनाव आज

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली कोटे के 2 सीटों के लिए आज चुनाव होगा. आज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी.177 मतदाता दो उम्मीदवारों का फैसला करेंगे. वहीं, मतदान होने के बाद मतगणना होगी.

आज की बड़ी सुर्खियां

बृज विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आज से

अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आज से

भरतपुर में स्थित बृज विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आज से आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में करीब 30 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे.

मुख्य सचिव आर्य लेंगे अहम बैठक, जनकल्याण योजनाओं की करेंगे समीक्षा

जनकल्याण योजनाओं की करेंगे समीक्षा

राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य आज अधिकारियों की वीसी के जरिए बैठक लेंगे. आज सुबह 11 बजे प्रदेश के संभागीय आयुक्त और कलेक्टर्स के साथ वीसी के जरिए बातचीत करेंगे. आर्य प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पर आज होगी सुनवाई

आज होगी सुनवाई

अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-11 ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की पहचान सार्वजनिक करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर परिवाद पर सुनवाई आज के ही दिन तय की है. भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने 10 अगस्त को परिवाद पेश किया था, जिसे कोर्ट ने रिपोर्ट के लिए 11 अगस्त को रखा था.

NCPCR के सामने आज पेश हो सकते हैं फेसबुक इंडिया प्रमुख

NCPCR के सामने आज पेश हो सकते हैं फेसबुक इंडिया प्रमुख

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(NCPR) ने राहुल गांधी मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख सत्या यादव को नोटिस भेजा है. राहुल ने रेप पीड़ित की पहचान उजागर करने वाले पोस्ट किए थे. जिसके बाद अब NCPCR ने फेसबुक इंडिया के प्रमुख को आज शाम 5 बजे पेश होने का नोटिस दिया है.

DSEU में दाखिले की अंतिम तारीख आज

DSEU में दाखिले की अंतिम तारीख आज

दिल्ली स्किल एंड इंटरप्रेन्योरशिप विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है. 28 अगस्त को इंट्रेंस एग्जाम होंगे. उसके बाद दाखिले की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

चारा घोटाला मामले में आज होगी सुनवाई

चारा घोटाला मामले में आज होगी सुनवाई

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में अब आज से बचाव पक्ष अपनी बहस शुरू करेगा.

T20 World Cup 2021 के लिए आज जारी होगा शेड्यूल

T20 World Cup 2021 के लिए आज जारी होगा शेड्यूल

17 अक्तूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व के पूरे शेड्यूल की घोषणा आज होगी. बता दें कि विश्व कप की तारीखें तो पहले से ही तय कर दी गई थी, लेकिन पूरे शेड्यूल का ऐलान कोरोना के मद्देनजर टाल दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details