- ख्वाजा गरीब नवाज उर्स: पीएम मोदी की ओर से चादर पेश करेंगे मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
ख्वाजा साहब के 809 वे उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चादर मंगलवार को सुबह11 बजे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पेश करेंगे
- कैबिनेट सब कमेटी की अहम बैठक सचिवालय में आज
संविदाकर्मियों के नियमितीकरण को लेकर आज कैबिनेट सबकमेटी की बैठक शासन सचिवालय में शाम 3 बजे होगी. बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला करेंगे.
- बसंत पंचमी पर इंडो-अमेरिका युद्धाभ्यास में पतंगबाजी करेंगे सैनिक
युद्धाभ्यास में पतंगबाजी करेंगे सैनिक
बीकानेर का थार मरुस्थल में वज्र प्रहार 2018 के दौरान भारत और अमेरिका की सेना थार के मरुस्थल में युद्धाभ्यास कर रही है. आज बसंत पंचमी के मौके पर युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाएं पतंगबाजी भी करेंगी.
- भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार एसडीएम पिंकी मीणा की शादी आज
एसडीएम पिंकी मीणा की शादी आज
भ्रष्टाचार में लिप्त 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के प्रकरण में गिरफ्तार बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा की 16 फरवरी मंगलवार को अंनतम सफारी नामक मैरिज गार्डन में शादी है जिसके लिए कोर्ट ने उसे 10 दिन की जमानत दी है ऐसे में पिंकी के घर में शादी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं.
- जालोर महोत्सव का दूसरा दिन, आज होंगे कई आयोजन
जालोर महोत्सव का दूसरा दिन
जालोर जिला मुख्यालय पर जालोर महोत्सव का आज दूसरा दिन है. भारी उत्साह के चलते जिलेभर में कई तरह के आयोजन होंगे.
- पीएम मोदी आज आम बजट के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर वेबिनार को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी वेबिनार को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारभूत क्षेत्र में केंद्रीय बजट 2021-22 के प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श के लिए आज एक वेबिनार को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर यूपी के बहराइच में स्मारक का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे.
- गृह मंत्री और मध्यप्रदेश के सीएम पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से करेंगे बात
लाभार्थियों से करेंगे बात
मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 'पीएम आवास योजना' के तहत एक लाख लोगों को उनके नए आवास में वर्चुअल गृह प्रवेश करवाएंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान लाभार्थियों से बात भी करेंगे.
- सौरव गांगुली और जय शाह मामले पर सुनवाई होगी
जय शाह मामले पर सुनवाई होगी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह के कार्यकाल के ऊपर दायर याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इनका कार्यकाल पिछले साल 27 जुलाई को खत्म हो गया था. वहीं इस मामले में इन दोनों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
- बसंत पंचमी आज, देशभर में होगी मां सरस्वती की पूजा
बसंत पंचमी आज मनाई जाएगी. बसंत पंचमी का पूजा मुहूर्त 16 फरवरी को सुबह 6.59 मिनट से दोपहर 12.35 मिनट तक रहेगा. इस दौरान प्रदेश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी.
- भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट, मैच का चौथा दिन आज
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 429 रनों की जरूरत है और वहीं भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के सात विकेट चटकाने हैं.