राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - SCO Summit

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Sep 15, 2022, 7:01 AM IST

सीएम गहलोत का भरतपुर दौरा

सीएम गहलोत का भरतपुर दौरा

सीएम अशोक गहलोत आज भरतपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करेंगे. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेंगे.

राजस्थान में ओवैसी

राजस्थान में ओवैसी

एआईएमआईएम (All India Majlis E Ittehadul Muslimeen) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार 2023 में राजस्थान से चुनाव (Owaisi on Rajasthan Assembly Elections) लड़ने का मन बना लिया है. आज वे सुबह 8:30 बजे बल्हारा में संपर्क करेंगे. सुबह 9:00 बजे जाजोद और 9:30 बजे चूरू के सुजानगढ़ में जनसंपर्क करेंगे, यहां से वह नागौर के लाडनूं चले जाएंगे, जहां पर वो लोगों से मुलाकात करेंगे.

अजमेर दौरे पर सतीश पूनिया

अजमेर दौरे पर सतीश पूनिया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज अजमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बीजेपी के दो दिवसीय किसान मोर्चा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में चार राज्यों के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष भाग ले रहे हैं.

राजस्थान बंद का आह्वान

राजस्थान बंद का आह्वान

लंपी वायरस को लेकर एक ओर सरकार पहले से ही हैरान और परेशान है, तो वहीं अब दूसरी ओर सोशल मीडिया पर 15 सितंबर यानि आज राजस्थान बंद के आह्वान (15 september rajasthan band news) ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. बिना किसी सामाजिक या राजनीतिक संगठन के सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान बंद का आह्वान लगातार तेजी से बढ़ रहा है. हर कोई फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप स्टेटस पर राजस्थान बंद को सफल बनाने का आह्वान कर रहा है.

मौसम अपडेट: इन जिलों में बारिश का अलर्ट

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

CUET UG रिजल्ट

CUET UG रिजल्ट

सीयूइटी एजुकेएशन कोर्सेज में एडमिशन (Common University Entrance Test) के लिए NTA आज रिजल्ट जारी कर सकता है. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रखना चाहिए.

यूक्रेन से लौटे स्टूडेन्ट्स पर SC

यूक्रेन से लौटे स्टूडेन्ट्स पर SC

यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर लौटे स्टूडेंट्स की याचिका पर SC में आज सुनवाई होगी.

सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका

सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी.

SCO Summit आज से

SCO Summit आज से

उज्बेकिस्तान में आज से शुरू होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. यूक्रेन जंग छिड़ने के बाद दोनों की आमने-सामने की यह पहली बैठक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details