आज मेवाड़ दौरे पर रहेंगे CM अशोक गहलोत, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मेवाड़ के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. जहां पहले नाथद्वारा फिर राजसमंद के गुडला और उसके बाद दोपहर को भीलवाड़ा जिले के मांडल पंचायत समिति क्षेत्र के चाखेड गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन करेंगे.
आज पाली दौरे पर रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज पाली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विधायक अविनाश गहलोत और पूर्व मंत्री माधोसिंह दीवान के निवास स्थानों पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. साथ ही बंजारा समाज के भगवान शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी शामिल होंगे.
सलमान खुर्शीद की विवादित पुस्तक के विरोध में विरोध प्रदर्शन
हिंदू जागरण मंच आज जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन करेगा. साथ ही कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को गिरफ्तार करने और किताब पर रोक लगाने की मांग की जाएगी.
मोदी आज मध्य प्रदेश में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के अपने दौरे के दौरान पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई.
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सीतारमण की आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में सुधार केंद्रित कारोबारी माहौल बनाने और निवेश को आकर्षित करने के तरीकों पर चर्चा होगी, जिससे देश की वृद्धि को प्रोत्साहन दिया जा सके.
खाद्य मंत्रालय 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आज से कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत पूरे भारत में विशेष कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन करेगा.
पीएम मोदी बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे
भारत सरकार ने घोषणा की है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 9:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे.
आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, चमोली में शहीद सम्मान यात्रा में होंगे शामिल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 और 16 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा चुनावी हुंकार भरेंगे. साथ ही पदाधिकारियों की बैठक कर चुनाव को धार देंगे.
पश्चिम बंगाल में आज से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
पश्चिम बंगाल में आज से स्कूल और कॉलेज फिर से खुलेंगे. गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद से राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे.
खोरी गांव विध्वंस मामले की सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज खोरी गांव ( khori gaon) के आसपास के क्षेत्र में वन-गैर वन भूमि विवाद (forest-non forest land dispute) से संबंधित मामले की सुनवाई होगी. मामला अदालत में तब आया जब सरकार ने खोरी गांव में करीब 10,000 घरों को गिराने का आदेश दिया गया, जो अवैध रूप से वन भूमि पर बनाए गए थे.