राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 15 फरवरी 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Feb 15, 2022, 7:01 AM IST

राज्यपाल के अभिभाषण पर CM अशोक गहलोत देंगे जवाब

राज्यपाल के अभिभाषण पर CM अशोक गहलोत देंगे जवाब

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम अशोक गहलोत अपना जवाब देंगे. साथ ही गहलोत विपक्ष को रीट मामले पर भी जवाब देंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

बीजेपी करेगी विधानसभा का घेराव

बीजेपी करेगी विधानसभा का घेराव

15 फरवरी यानी आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए विधानसभा घेराव किया जाएगा. बीजेपी जयपुर चलो का नारे के साथ विधानसभा घेराव करेगी.

बीकानेर में पर्यावरण समिति की बैठक

बीकानेर में पर्यावरण समिति की बैठक

बीकानेर में आज पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक में औद्योगिक, रासायनिक अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन एवं निष्पादन, पॉलिथीन बैग उपयोग पर रोक रोकथाम, ईट भट्टा, जिप्सम खनन क्षेत्रों में प्रदूषण पर चर्चा की जाएगी.

राजस्थान हाईकोर्ट: एकल पट्टा प्रकरण में आज आएगा फैसला

राजस्थान हाईकोर्ट: एकल पट्टा प्रकरण में आज आएगा फैसला

एसीबी मामलों की विशेष अदालत क्रम-4 में एकल पट्टा प्रकरण (single strap case in ACB Court) से जुड़े मामले में परिवादी की ओर से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और तत्कालीन उप सचिव आईएएस एनएल मीणा के खिलाफ दायर प्रोटेस्ट पिटिशन बहस पूरी हो गई है. अदालत प्रोटेस्ट पिटिशन पर आज फैसला सुनाएगी.

डोरंडा कोषागार मामले में सुनवाई

डोरंडा कोषागार मामले में सुनवाई

चारा घोटाला मामला में लालू प्रसाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत फैसला सुनाने वाली है. ऐसे में एक बार फिर उनका जेल जाना तय माना जा रहा है.

MP: आधा दर्जन नवनियुक्त जजों का शपथग्रहण समारोह आज

MP: आधा दर्जन नवनियुक्त जजों का शपथग्रहण समारोह आज

जबलपुर में आज आधा दर्जन नव नियुक्त जज शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस वजय मलिमठ उन्हें पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मप्र हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 53 है. आधा दर्जन जजों की नियुक्ति के बाद कुल नियुक्त जजों की संख्या 35 हो जाएगी.

Karnataka : हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

Karnataka : हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. सोमवार (14 फरवरी 2022) को सुनवाई के दौरान हिजाब पक्षधर छात्राओं के वकील देवदत्त कामत ने कहा कि हिजाब पर प्रतिबंध का सरकारी आदेश गैर जिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा कि सरकार का आदेश संविधान के आर्टिकल 25 के खिलाफ है और यह कानूनन वैध नहीं है.

प्रयागराज में नितिन गडकरी

प्रयागराज में नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी यानी आज को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्धाटन भी करेंगे.

असम में हटेंगी कोरोना पाबंदियां

असम में हटेंगी कोरोना पाबंदियां

असम में 15 फरवरी यानी आज से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा दी जाएंगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की मानें तो राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है. जिसे देखते हुए असम में 15 फरवरी से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा दी जाएंगी. सरमा ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा दिया जाएगा और मॉल तथा सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे.

सिंगापुर एयर शो 2022 का आगाज

सिंगापुर एयर शो 2022 का आगाज

आज से सिंगापुर एयर शो 2022 शुरू हो रहा है. जो 18 फरवरी तक चलेगा. इस एयर शो एलसीए तेजस भी भाग लेगा और अपना दमखम दिखाएगा. भारतीय वायु सेना की एक 44 सदस्‍यीय टुकड़ी ‘सिंगापुर एयर शो 2022‘ में भाग लेने के लिए सिंगापुर के चांगी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details