आज PM मोदी लाल किले से करेंगे देश को संबोधित
आज PM मोदी लाल किले से करेंगे देश को संबोधित स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी लाल किले से देश की जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 7वीं बार लाल किले से भाषण देंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. लाल किले की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है.
आज देशभर में मनाए जाएगा 74वां स्वतंत्रता दिवस
आज देशभर में मनाए जाएगा 74वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को देशभर में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रमों में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाने के आदेश दिए गए हैं. केंद्र और प्रदेश सरकारों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए समारोह आयोजित करने के आदेश दिए हैं.
CM गहलोत आज करेंगे ध्वजारोहण
CM गहलोत आज करेंगे ध्वजारोहण सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीएम गहलोत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. पूर्व संध्या पर गहलोत ने कहा कि यह दिन हमें देश की आजादी के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग, समर्पण और उनकी शहादत की याद दिलाता है.
आज जयपुर में तेज बारिश के बाद जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन
आज जयपुर में तेज बारिश के बाद जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन जयपुर में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिसके बाद निचले इलाकों और कच्ची बस्तियों में पानी भर गया है. अब तक 6 लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है. जयपुर में 180 मिमि तक बारिश हुई है.
कांग्रेस विधायक आज हो सकते हैं बाड़ेबंदी से आजाद
कांग्रेस विधायक आज हो सकते हैं बाड़ेबंदी से आजाद पिछले एक महीने से प्रदेश में चल रही सियासी उठापलट के बीच गहलोत गुट के विधायक बाड़ेबंदी में थे. जिनको 15 अगस्त के दिन बाड़ेबंदी से आजादी मिल सकती है. 14 अगस्त को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव गहलोत सरकार ने पास कर लिया था.
सरकार की नीतियों के खिलाफ हरीश रावत निकालेंगे बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा
सरकार की नीतियों के खिलाफ हरीश रावत निकालेंगे बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को सरकार की नीतियों के खिलाफ बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा निकालेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया है.
आज से शुरू होगा फीट इंडिया फ्रीडम रन
आज से शुरू होगा फीट इंडिया फ्रीडम रन केंद्रीय खेल मंत्रालय देशभर में फीट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन कर रहा है. यह 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस इवेंट का उद्देश्य कोरोना काल में लोगों को बीच फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना है.
MP में आज कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
MP में आज कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश मध्यप्रदेश में 15 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, उज्जैन, रीवा शहडोल, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभागों के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी.