- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का जयपुर प्रवास, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज जयपुर, भीलवाड़ा और टोंक जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल भी होंगे. जयपुर के कोटपुतली में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में दोपहर 12:45 बजे करेंगे शिरकत. शाम 4 बजे धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर व्याख्यानमाला में शामिल होंगे.
- आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का भरतपुर दौरा, किसान महापंचायत में होंगे शामिल
भरतपुर जिले के पिपला गांव में रविवार को किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी. इसमें राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल होंगे.
- पीएम, तमिलनाडु और केरल के दौरे पर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अर्जुन मार्क ए1 टैंक को भारतीय सेना को सौंपेंगे.
- सिंधिया का ग्वालियर दौरा
आज से दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेंगे. राज्यसभा सांसद आज ग्वालियर में अतिथि शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे.
- क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा उद्घाटन
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सीहोर के नसरुल्लागंज जाएंगे. वहां वह क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान उनकी दादा-दादी की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता करा रहे हैं.
- 250 युवक करेंगे रक्तदान