आज से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का सत्र, हंगामेदार रहने के आसार
आज से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का सत्र, हंगामेदार रहने के आसार 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार सत्र हंगामेंदार हो सकता है. राज्य सरकार का कहना है कि इस बार सत्र में केवल कोरोना वायरस के संकट और लॉकडाउन के बाद की स्थितियों पर चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस की तरफ से आज सदन में लाया जाएगा विश्वास मत प्रस्ताव
कांग्रेस की तरफ से आज सदन में लाया जाएगा विश्वास मत प्रस्ताव सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस की तरफ से विश्वास मत प्रस्ताव लाया जाएगा. कांग्रेस 124 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है. विश्वास मत प्रस्ताव को लेकर बीएसपी ने कांग्रेस में शामिल हो चुके 6 विधायकों को व्हिप जारी कर विश्वास मत के विरोध में वोट करने को कहा है.
विधानसभा सदन में भाजपा लाएगी कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
विधानसभा सदन में भाजपा लाएगी कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जहां एक तरफ कांग्रेस विश्वास मत प्रस्ताव ला रही है. तो भाजपा भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी. भाजपा ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक के बाद सदन में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही
बसपा विधायकों के विलय को लेकर HC में आज फिर होगी सुनवाई
बसपा विधायकों के विलय को लेकर HC में आज फिर होगी सुनवाई बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले में शुक्रवार सुबह हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा सहित अन्य विधायकों की ओर से 14 अगस्त को बहस की जाएगी.
आज SC में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर होगी अहम सुनवाई
आज SC में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर होगी अहम सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को फाइनल ईयर की परीक्षाओं के खिलाफ दायर याचिका के खिलाफ सुनवाई होगी. कोरोना काल में छात्र संगठनों की मांग है कि बिना परीक्षा ही उनको अगली कक्षाओं में प्रवेश दिया जाए.
पंजाब CM अमरिंदर सिंह सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर लोगों से करेंगे बात
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लाइव लोगों से बातचीत करेंगे. पंजाब में अब तक 600 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.
आज कलीता देवांगन की जमानत याचिका पर दिल्ली HC कर सकता है सुनवाई
आज कलीता देवांगन की जमानत याचिका पर दिल्ली HC कर सकता है सुनवाई दिल्ली हिंसा के मामले में जेल में बंद पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता कलीता देवांगन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है. फरवरी के महीने में दिल्ली में हुई हिंसा में 50 के आसपास लोग मारे गए थे.
सर्कस में जानवरों के इस्तेमाल के खिलाफ दायर याचिका में दिल्ली HC कर सकता है सुनवाई
सर्कस में जानवरों के इस्तेमाल के खिलाफ दायर याचिका में दिल्ली HC कर सकता है सुनवाई शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट सर्कस में जानवरों के इस्तेमाल के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई कर सकता है. पिछले काफी समय से जानवरों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. सरकार से भी इस संबंध में कानून बनाने की मांग की जा रही है.