राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 13 नवंबर 2021 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Nov 13, 2021, 7:00 AM IST

नाबालिग से कुकर्म मामला : आरोपी जज को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

नाबालिग से कुकर्म मामला : आरोपी जज को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

नाबालिग से कुकर्म के दूसरे आरोपी राहुल कटारा को पुलिस रिमांड के बाद आज फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि जज जितेंद्र गुलिया और दो लिपिक राहुल कटारा औरअंशुल सोनी ने 7वीं कक्षा के बालक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद दोनों लिपिक फरार हैं. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज करेंगे सालासर बालाजी के दर्शन

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज करेंगे सालासर बालाजी के दर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान वे आज सिद्धपीठ सालासर बालाजी का दर्शन करेंगे.

राजस्थान: बंदियों की आज से होगी परिजनों से फेस-टू-फेस मुलाकात

राजस्थान: बंदियों की आज से होगी परिजनों से फेस-टू-फेस मुलाकात

वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के चलते मार्च 2020 से जेल में बंद कैदियों और उनके परिजनों की फेस टू फेस (Face To Face) मुलाकात (Face To Face Mulakat) को आज से एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है.

Indian Railways: रतलाम-च‍ित्‍तौड़गढ़ रेल सेक्‍शन के बीच आज से मैंटेनेंस कार्य चालू

Indian Railways: रतलाम-च‍ित्‍तौड़गढ़ रेल सेक्‍शन के बीच आज से मैंटेनेंस कार्य चालू

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक रतलाम और च‍ित्‍तौड़गढ़ रेल सेक्‍शन (Chittorgarh Rail Section) के बीच मैंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. इस रूट पर चार घंटे का मेगा ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. ज‍िसके चलते 13 नवंबर से 22 नवंबर तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

रेलवे ने स्पेशल किराया का टैग हटाया, टिकट की पुरानी दरें फिर से लागू

रेलवे ने स्पेशल किराया का टैग हटाया, टिकट की पुरानी दरें फिर से लागू

रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, किराये में वृद्धि पर यात्रियों के दबाव का सामना करने के बाद रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए विशेष टैग हटाने का आदेश दिया है. इसके अलावा रेलवे ने महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का एक आदेश जारी किया. रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को जोनल रेलवे को लिखे पत्र में कहा कि ट्रेनें अब अपने नियमित नंबर के साथ परिचालित की जाएंगी और किराया कोविड पूर्व दर जैसा सामान्य हो जाएगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे: आज सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे: आज सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 13 नवंबर से 4 दिन तक सुखोई और मिराज जैसे युद्धक विमान उड़ान भरेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 16 नवंबर को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तैयारियों का जायजा लेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित विशेष समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया समेत कुल 12 खिलाड़ियों को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा जबकि 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिए जाएंगे.

वाराणसी: आज से होगा पहला अखिल भारतीय राज भाषा सम्मेलन, शाह करेंगे शुभारंभ

वाराणसी: आज से होगा पहला अखिल भारतीय राज भाषा सम्मेलन

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय का राजभाषा विभाग वाराणसी में आज से पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित कर रहा है। हस्तकला संकुल में होने वाले दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इसमें हिंदी से जुड़े देश भर के कई विद्वानों को आमंत्रित किया गया है.

IIT Delhi: 52वां दीक्षांत समारोह आज, 2117 छात्रों को मिलेगी डिग्री

IIT Delhi: 52वां दीक्षांत समारोह आज

आईआईटी दिल्ली (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) आज अपना 52वां दीक्षांत समारोह पारपंरिक तरीके से आयोजित करने जा रहा है. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पिछले डेढ़ साल से उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं. इसके बाद से फिजिकल मोड से आयोजित होने वाला दीक्षांत समारोह पहला कार्यक्रम है.इसमें यूजी, पीजी, ड्यूल डिग्री, पीएचडी, गोल्ड मेडल अवार्ड प्राप्त करने वाले 2117 छात्रों को डिग्री व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा.

IMD: दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बन रहा है एक निम्न दबाव क्षेत्र, कई जगहों पर बारिश के आसार

कई जगहों पर बारिश के आसार

देश के दक्षिणी राज्‍यों को लगातार हो रही बारिश से फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. IMD का कहना है कि अगले तीन दिनों तक केरल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यही नहीं अगले पांच दिनों के दौरान पुडुचेरी, तमिलनाडु, कराईकल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details