राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - राजस्थान पेट्रोल-डीजल की कीमतें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today of 13 march, Rajasthan latest breaking news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Mar 13, 2021, 7:01 AM IST

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे एम्स का निरीक्षण
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे एम्स का निरीक्षण

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह भोपाल दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री सुबह 9 बजे ग्रीन बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भोपाल एम्स का निरीक्षण भी करने जाएंगे. इसके साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का दो दिवसीय बाड़मेर दौरा
    हरीश चौधरी का दो दिवसीय बाड़मेर दौरा

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर में रहेंगे. 11 बजे अकदड़ा मुख्यालय पर आमजन से मिलेंगे और जनसुनवाई करेंगे. इसके बाद बाटाडू में आमजन से मिलेंगे.

  • भरतपुर में कुश्ती प्रतियोगिता में जूनियर श्रेणी का फाइनल मुकाबला
    कुश्ती प्रतियोगिता में जूनियर श्रेणी का फाइनल मुकाबला

भरतपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के जूनियर श्रेणी का फाइनल मुकाबला आज होगा. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 700 पहलवान भाग लेंगे.

  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थी करेंगे गैस की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध
    गैस की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध

गैस की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ जेडीए सर्किल पर शनिवार को अनूठा प्रदर्शन किया जाएगा. उज्ज्वला योजना के लाभार्थी बढ़ी हुई कीमतों का विरोध करेंगे.

  • धौलपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की बैठक आज
    धौलपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की बैठक आज

धौलपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की बैठक आज सुबह 11 बजे जिला परिषद में होगी. इस बैठक में विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति एवं स्वीकृति कार्यों का निस्तारण होगा.

  • पहली शनैश्चरी अमावस्या आज
    पहली शनैश्चरी अमावस्या आज

आज साल 2021 की पहली शनैश्चरी अमावस्या है. आज शनि मंदिर में जगह-जगह अनुष्ठान होंगे. उज्जैन में हर साल बड़ा आयोजन होता है. उज्जैन के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालु पहुंचेंगे.

  • भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
    भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होगी. माना जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है.

  • राकेश टिकैत बंगाल में करेंगे रैली
    राकेश टिकैत बंगाल में करेंगे रैली

आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे, वहीं राकेश टिकैत कोलकाता और नंदीग्राम में कृषि कानूनों के विरोध में किसान रैली करेंगे.

  • राष्ट्रपति वाराणसी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    राष्ट्रपति वाराणसी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. प्रदेश में उनका यह दौरा निजी और कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर है. वाराणसी में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम लगभग चार बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह वाराणसी में गंगा आरती, विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे.

  • आज से 16 मार्च तक चार दिन बैंक रहेंगे बंद
    आज से 16 मार्च तक चार दिन बैंक रहेंगे बंद

बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. माह का दूसरा शनिवार होने के कारण आज से 16 मार्च तक चार दिन के लिए बैंक रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details