राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी प्रवेशिका और सेकेंडरी व्यवसायिक परीक्षा का परिणाम सोमवार को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. इस बार परिणाम जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कांफ्रेंस हॉल में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला घोषित करेंगे.
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस दिए जाने के मामले में आज कांग्रेस पार्टी सड़कों पर होगी. राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सी स्कीम स्थित ईडी कार्यालय तक कांग्रेस के नेता पैदल मार्च निकालेंगे. साथ ही ईडी के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन जनसुनवाई को लेकर अहम बैठक
प्रदेश में ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर जन सुनवाई सुनिश्चित करने को लेकर जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री आज बैठक लेंगे. बैठक में लोक सेवा अधिनियम गारंटी 2011 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी होंगे.
जनसुनवाई को लेकर अहम बैठक विधायक चंद्रकांता मेघवाल की गिरफ्तारी पर रोक
विधायक चंद्रकांता मेघवाल की गिरफ्तारी पर एससी एसटी न्यायालय ने 13 जून तक रोक लगा दी है. इसके लिए एसएचओ महावीर नगर थाना पुष्पेंद्र झाझड़िया को पाबंद किया है कि वह 13 जून तक विधायक मेघवाल को गिरफ्तार नहीं करें। इसके अलावा 13 तारीख को दोबारा केस डायरी के साथ न्यायालय में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं.
विधायक चंद्रकांता मेघवाल की गिरफ्तारी पर रोक मौसम अपडेट: राजस्थान के 20 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, जयपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, जालोर और पाली जिलों में मेघगर्जन और झोंकेदार तेज हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 20 जिलों में येलो अलर्ट राजनाथ सिंह का मसूरी दौरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मसूरी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे एलबीएस आईएएस अकादमी में भावी आईएएस अधिकारियों से रूबरू होंगे.
राजनाथ सिंह का मसूरी दौरा ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे. वहीं, सोनिया गांधी को भी आज ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वह अस्पताल में भर्ती है.
ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी आज शपथ लेंगे सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे. इसके लिए विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण सीएम धामी को सदस्यता की शपथ दिलाएंगी. मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की है.
आज जारी होगी एनईएसडीए-2021 की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण मूल्यांकन (एनईएसडीए) के मामले में केंद्रशासित प्रदेशों में शीर्ष स्थान पर है. केंद्रशासित प्रदेश की श्रेणी में पहली बार किए गए मूल्यांकन में जम्मू-कश्मीर ने करीब 90 फीसदी सेवाओं का पालन किया है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज एनईएसडीए-2021 रिपोर्ट जारी करेंगे. इसमें सरकारों को अपनी ई-गवर्नेंस सेवा वितरण प्रणाली को और सुधारने का सुझाव दिया गया है.
आज जारी होगी एनईएसडीए-2021 की रिपोर्ट