- राजस्थान में राहुल गांधी, आज नागौर और अजमेर में किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित
किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान दौरे पर आए राहुल गांधी शनिवार को नागौर और अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही अझमेर के रूपनगढ़ में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.
- राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही का चौथा दिन आज
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही जारी रहेगी. सदन में आज कई विभागों और आयोगों के वार्षिक प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे. साथ ही प्रश्न और शून्य काल भी होगा.
- आम जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन
नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आज से 21 मार्च 2021 तक के लिए आम जनता के लिए खोला जा रहा है. मुगल गार्डन सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहेगा. जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टियों को छोड़कर, हर दिन मुगल गार्डन में लोग घूम सकते हैं.
- देशभर में आज स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी
देश में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. नीति आयोग ने बताया था कि देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों को आज से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.
- संसद का बजट सत्र: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट चर्चा का जवाब देंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 10 बजे लोकसभा में बजट चर्चा का जवाब देंगी. इसके लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी.
- आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान