Rajasthan School Exams 2021: आज से शुरू हो रही हैं अर्धवार्षिक परीक्षाएं
Rajasthan School Exams 2021 राजस्थान (Rajasthan School Exams 2021) में स्कूली बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं आज ( Half-Yearly Exam 2021) से शुरू होने जा रही हैं. अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सवाल उन्हीं टॉपिक में से पूछे जाएंगे, जो उन्होंने पढ़े हैं.
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला आज आएंगे बीकानेर
राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे.
राजस्थान: मदरसा पैराटीचर्स का आंदोलन जारी
मदरसा पैराटीचर्स का आंदोलन जारी राजस्थान में मदरसा पैराटीचर्स का आंदोलन जारी है. अब तक पैराटीचर्स की सरकार से कई दौर की वार्ताएं हो चुकी है, जो विफल रही है. वहीं, पैराटीचर्स के समर्थन में अब जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं.
'भव्य काशी दिव्य काशी' को आज 51 हजार जगह Live देखेंगे लोग, धर्माचार्यों का होगा सम्मान
आज 'भव्य काशी दिव्य काशी' कार्यक्रम के तहत सौंदर्यीकरण और विकास के कार्यक्रमों का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे. इसका लाइव देशभर में 51 हजार जगहों पर बड़ी स्क्रीन पर दिखाया (Live telecast of Bhavya Kashi Divya Kashi on Big screen) जाएगा. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर मठाधीशों और धर्माचार्यों का सम्मान भी किया जाएगा. कार्यक्रम की सह संयोजक अलका गुर्जर के अनुसार, कार्यक्रम के बाद 5 लाख घरों में प्रसाद वितरण किया जाएगा.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन से पूर्व ही काशी में उत्सव शुरू हो गया है. घाटों से लेकर गलियां तक रोशनी से जगमगा उठी है.
क्रूज से पीएम मोदी करेंगे 84 घाटों का दीदार, 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे साथ
क्रूज से पीएम मोदी करेंगे 84 घाटों का दीदार 13 दिसंबर को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करेंगे. शाम को क्रूज से पीएम मोदी 84 घाटों का दीदार भी करेंगे. उनके साथ 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
Parliament Winter Session: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तक स्थगित
Parliament Winter Session राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही आज 11 बजे तक स्थगित है. 11 बजे के बाद संसद में आगे की कार्यवाही शुरू होगी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
School Reopen in Mumbai: नासिक में आज से ऑफलाइन क्लास शुरू
महाराष्ट्र के नासिक शहर में ऑफलाइन क्लासेज़ के लिए स्कूल 13 दिसंबर, 2021 से फिर से खुलेंगे. कक्षा 1 से 7 तक के छात्र COVID-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए सोमवार से कक्षाओं में शामिल होंगे.
एसईसीसी 2011 आंकड़ा: उच्चतम न्यायालय महाराष्ट्र की याचिका पर आज करेगा सुनवाई
उच्चतम न्यायालय आज सामाजिक-आर्थिक एवं जातिवार जनगणना (एसईसीसी) 2011 में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के जातिगत आंकड़े की जानकारी राज्य को उपलब्ध कराने का केंद्र और अन्य प्राधिकारों को निर्देश देने के लिए महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगा. केंद्र ने इस साल सितंबर में इस विषय में शीर्ष अदालत में एक हलफनामा दाखिल कर कहा था कि पिछड़ा वर्ग की जातिवार जनगणना प्रशासनिक रूप से मुश्किल और बोझिल है तथा जनगणना से इस तरह की सूचना हटाना सोच समझ कर लिया गया एक नीतिगत फैसला है.