राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Apr 13, 2022, 7:00 AM IST

करौली दंगा पीड़ितों से मिलेंगे तेजस्वी सूर्या

करौली दंगा पीड़ितों से मिलेंगे तेजस्वी सूर्या

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज करौली दंगा पीड़ितों से मिलेंगे. जहां वे मिलकर उनकी मदद का प्रयास करेंगे. उनके साथ राजस्थान के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया भी रहेंगे.

ERCP को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

ERCP को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस आज 13 जिलों में विरोध-प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कांग्रेस आज प्रोजेक्ट से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में विरोध-प्रदर्शन करेगी. मोदी सरकार की ओर से जनता से वादाखिलाफी और विश्वासघात के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का बीकानेर दौरा

मेघवाल का बीकानेर दौरा

बीकानेर में आज अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रवादी मंच की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. अर्जुन मेघवाल के बेटे रवि शेखर मेघवाल की अगुवाई में आयोजन होगा.

भीलवाड़ा का कोटडी कस्बा रहेगा बंद

भीलवाड़ा का कोटडी कस्बा रहेगा बंद

भीलवाड़ा का कोटडी कस्बा आज बंद रहेगा. भगवान की बारात में मौजूद लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. बता दें, दो विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित क्षेत्र के 33 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 8 जिलों में अलर्ट

राजस्थान के 8 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में धुलभरी हवाएं, मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों में धुलभरी हवाएं, मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है.

आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस पर फैसला सुरक्षित

आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर

दिल्ली की कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस वापस लेने के एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर लगी रोक को बुधवार तक के लिए के बरकरार रखा है. 8 अप्रैल को कोर्ट ने एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने लुकआउट सर्कुलर नोटिस पर रोक लगाई थी. सीबीआई ने एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के लुकआउट सर्कुलर नोटिस वापस करने के खिलाफ सेशंस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.

हरिद्वार में स्नान पर्व

हरिद्वार में स्नान पर्व

हरिद्वार में दो दिन बड़े स्नान पर्व होने जा रहे हैं. जिसे लेकर 13 और 14 अप्रैल को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. बैसाखी पर्व पर होने वाले गंगा स्नान को मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 15 जोन और 38 सेक्टरों में बांटा गया है.

अमृत समागम का दूसरा दिन

अमृत समागम का दूसरा दिन

दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय सम्मेलन 'अमृत समागम' का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें साल भर पूरे देश में आयोजित किए गए कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए विचार विमर्श किया जा रहा है. आज समागम का दूसरा दिन है.

राष्ट्रीय रैंकिंग महिला तीरंदाजी

राष्ट्रीय रैंकिंग महिला तीरंदाजी

खेलो इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग महिला तीरंदाजी जमशेदपुर में शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट जमशेदपुर की टाटा तीरंदाजी अकादमी में चल रहा है. आज दूसरा दिन है. भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने छह चरणों में खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए कुल 75 लाख रुपए की राशि मंजूर की है.

IPL में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स

IPL में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details