जैसलमेर में आज बाड़ाबंदी होगी खत्म, गहलोत गुट के सभी विधायक पहुंचेंगे जयपुर
जैसलमेर में बाड़ेबंदी में बंद कांग्रेसी विधायक बुधवार को जयपुर पहुंचेंगे. विधायकों के लिए 110 सीटर का एक चार्टर विमान बुक करवाया गया है. विधायकों के सुबह 11:10 मिनट तक जयपुर पहुंचने की संभावना है. 14 अगस्त से विधानसभा सत्र भी शुरू होने वाला है.
CM गहलोत आज 11 पाक विस्थापितों को श्रद्धांजलि देने जोधपुर जाएंगे
CM गहलोत आज 11 पाक विस्थापितों को श्रद्धांजलि देने जोधपुर जाएंगे सीएम गहलोत जैसलमेर से सुबह जोधपुर जाएंगे. सीएम वहीं देचु गांव में जहर खाने से मरे 11 पाक हिंदू विस्थापितों को श्रद्धांजलि देंगे. पिछले दिनों जोधपुर में एक हिंदू पाक विस्थापित परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया था. जिनमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे सीएम गहलोत बुधवार को कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. राजस्थान में कोरोना के केस 54,887 के पार पहुंच गए है. कोरोना से प्रदेश में अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 11 लोग दम तोड़ चुके हैं.
आज पोस्टमार्टम के लिए निकाला जाएगा नाबालिग का शव
आज पोस्टमार्टम के लिए निकाला जाएगा नाबालिग का शव बुधवार सुबह जोधपुर-बाड़मेर की सरहद पर मंडली गांव में एक नाबालिग का शव पोस्टमार्टम के लिए निकाला जाएगा. परिजनों को शक है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है. नाबालिग की मौत ननिहाल में हुई थी. जिसके बाद ननिहाल वालों ने साधारण मौत बताते हुए शव को दफना दिया था.
विधानसभा सत्र की तैयारी में जुटी RLP
विधानसभा सत्र की तैयारी में जुटा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बुधवार शाम 5:00 बजे होगी विधायक दल की बैठक जयपुर में अध्यक्ष पुखराज गर्ग की अध्यक्षता में होगी बैठक. आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि अगर फ्लोर टेस्ट की नौबत आएगी तो सभी विधायक कांग्रेस के विरोध में वोट करेंगे.
देशभर में मनाई जा रही है कृष्ण जन्माष्टमी
देशभर में मनाई जाएगी कृष्णजन्माष्टमी 12 अगस्त को देशभर में कृष्णजन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस बार कोरोना के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है. प्रशासन की तरफ से लोगों से घरों में रहकर ही कृष्णजन्माष्टम मनाने की अपील की जा रही है. 11 अगस्त को भी देशभर में जन्माष्टमी मनाई गई थी.
आज उड़ीसा में 12th विज्ञान वर्ग का आएगा रिजल्ट
आज उड़ीसा में 12th विज्ञान वर्ग का आएगा रिजल्ट बुधवार को उड़ीसा में 12th साइंस वर्ग का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट उड़ीसा के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास जारी करेंगे. दोपहर 12:30 के बाद छात्र orissaresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
नैनीताल HC में विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निशुल्क बिजली देने के मामले में सुनवाई
नैनीताल HC में विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निशुल्क बिजली देने के मामले में सुनवाई नैनीताल हाईकोर्ट बुधवार को उत्तराखंड में विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निशुल्क बिजली देने के मामले में सुनवाई करेगा. सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार की खंडपीठ करेगी. देहरादून के आरटीआई क्लब ने इस संबंध में जनहित याचिका दायर की थी.