कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज आएंगे जैसलमेर
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को तीन दिनों के लिए जैसलमेर दौरे पर आएंगे. राहुल गांधी का ये दौरा कोई राजनीतिक नहीं बल्कि निजी बताया जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 नगर निगमों में उप महापौर का चुनाव आज
प्रदेश की 6 निगमों के महापौर पद के नतीजे सामने आने के बाद आज उप महापौर के लिए वोटिंग होगी. जिसके बाद आज शाम को ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर बैठक आज
राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य आज एक विशेष बैठक करेंगे. जिसमें विभिन्न विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
पीएम ITAT की कटक बेंच के लिए कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4:30 बजे वीडियो कार्यक्रम के माध्यम से आयकर अपीलीय अधिकरण की कटक बेंच हेतु अत्याधुनिक कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे. अब इस नए भवन की मदद से आईटीएटी कटक जरूरतमंद लोगों को शीघ्र न्याय उपलब्ध कराने में सक्षम होगा.
आज से खुलेगा श्रद्धालुओं के लिये मथुरा का प्रसिद्ध प्रेम मंदिर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में करीब साढे़ सात महीने से बंद पड़े जगदगुरू कृपालु परिषद श्यामा धाम ट्रस्ट द्वारा कलात्मक दृष्टि से बनाया गया प्रेम मंदिर 11 नवंबर से श्रद्धालु भक्तों के लिए नियमित रूप से खुल जाएगा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार प्रेम मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु भक्तों को कोविड-19 के लिये निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना होगा.
ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल से आज पूछताछ करेगी एनसीबी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां अभिनेता अर्जुन रामपाल के निवास की तलाशी ली और उनसे आज एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है.
IBPS : सरकारी बैंकों में पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख
आईबीपीएस प्रॉबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तारीख आज है. वहीं, प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 और 6 जनवरी 2021 को किया जाना है.
DU में पांचवीं कटऑफ के तहत एडमिशन लेने का आज आखिरी मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं स्नातक पाठ्यक्रम में पांचवी कटऑफ के आधार करीब 70 हज़ार सीट पर 67 हज़ार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं. जबकि पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन लेने की आखिरी तारीख आज है.
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई
आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की अपनी बीमार मां को देखने के लिए सीवान जाने के लिए कस्टडी पेरोल पर रिहा करने की याचिका पर आज हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पश्चिम बंगाल में आज से बहाल होंगी लोकल ट्रेन की सेवाएं
पश्चिम बंगाल में आज से लोकल ट्रेन की सेवाएं शुरू की जाएगी. रेलवे ने 696 उपनगरीय सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. बता दें कि 22 मार्च को लोकल ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था.