राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - देश-प्रदेश की ख़बरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

rajasthan news today, देश-प्रदेश की ख़बरें
राजस्थान और देश की बड़ी खबरें

By

Published : May 11, 2021, 7:02 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विपक्ष के नेताओं के साथ करेंगे संवाद

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विपक्ष के नेताओं के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री विपक्ष के नेताओं के साथ करेंगे संवाद

रूस से आए 650 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज पहुंचेंगे जयपुर

बढ़ती खपत के बीच 650 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज रूस से जयपुर पहुंचेंगे. खेप दिल्ली तक पहुंच चुकी है. जिन्हें सड़क मार्ग से आज जयपुर लाया जाएगा.

राजस्थान और देश की बड़ी खबरें
रूस से आए 650 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचेंगे जयपुर

जोधपुर में आज शुरू होगा अटल कम्यूनिटी कोविड रिलीफ सेंटर

जोधपुर में अटल कम्यूनिटी कोविड रिलीफ सेंटर बनकर तैयार हो गया है. आज यहां 120 बेड का अस्थाई अस्पताल शुरू होगा. 120 बेड के इस सेंटर में ऑक्सीजन और मॉनिटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

जोधपुर में शुरू होगा अटल कम्यूनिटी कोविड रिलीफ सेंटर

राजस्थान में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन

प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त लॉकडाउन की शुरुआत 10 मई से हो गई है. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. आज भी पुलिस और प्रशासन की सख्ती जारी रहेगी. गाइडलाइन के अनुसार ही छूट दी जाएगी.

राजस्थान में लॉकडाउन का दूसरा दिन

नागौर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 148 टीकाकरण सत्र आज

नागौर जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य के तहत मंगलवार को 148 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. सभी जगह कोविड वैक्सीनेशन को लेकर निर्धारित गाइडलाइन की पालना की जाएगी. उक्त कोविड वैक्सीनेशन केवल 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए होना है.

नागौर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 148 टीकाकरण सत्र

उत्तराखंड में आज से सख्त कोविड कर्फ्यू लागू

उत्तराखंड में राज्य सरकार ने आज से 18 मई तक के लिए सख्त कोविड कर्फ्यू लगा दिया है. शिक्षण, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. ऑनलाइन पढ़ाई होगी और समारोहों में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे.

उत्तराखंड में सख्त कोविड कर्फ्यू लागू

गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा

हिमाचल प्रदेश के गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में अदालत ने नीलू को दोषी करार कर दिया था. दोषी नीलू की सजा का ऐलान आज हो सकता है. मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में नीलू की सजा पर बहस होनी है.

गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले में सुनाई जा सकती है सजा

फारूक अब्दुल्ला की याचिका पर अगली सुनवाई आज

ईडी के खिलाफ फारूक अब्दुल्ला की याचिका पर आज जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई होगी. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित अनियमितताओं की जांच के दौरान फारूक अब्दुल्ला की लगभग 11.86 करोड़ रुपये की जमीन जब्त की थी.

फारूक अब्दुल्ला की याचिका पर अगली सुनवाई

गुजरात सरकार और नगर निगमों को आज देना होगा जवाब

गुजरात के भरूच में एक अस्पताल में हुए अग्निकांड को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. इस मामले में गुजरात सरकार और विभिन्न नगर निगमों को आज जवाब देना है.

गुजरात सरकार और नगर निगमों को देना होगा जवाब

आज होगा ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'मीनारी' का प्रीमियर

ली इसाक चुंग की ऑस्कर नामांकित कोरियाई नाटक 'मीनारी' का आज डिजिटल रूप से प्रीमियर किया जाएगा. फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स भारत लेकर आई है और ये अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'मीनारी' का प्रीमियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details