- आज मनाई जाएगी महाशिवरात्रि आज मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
आज देश और प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान शिवालयों में भक्त भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचेंगे. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव शंकर की विधिपूर्वक पूजा, मंत्रों का जाप करने से सभी कष्ट दूर ही होते हैं. साथ ही मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है.
- जयपुर में सेना भर्ती रैली का आज चौथा दिन, ट्रेडमैन के लिए होगी दौड़ जयपुर में सेना भर्ती रैली का आज चौथा दिन
जयपुर के आमेर में जारी सेना भर्ती रैली के चौथे दिन आज ट्रेडमैन की भर्ती के लिए अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे. यह भर्ती रैली सीआईएसएफ कैंपस में चल रही है.
- जयपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर शंकर गढ़ी के पट आज महाशिवरात्रि पर रहेंगे बंद शिव मंदिर शंकर गढ़ी के पट आज महाशिवरात्रि पर रहेंगे बंद
छोटी कांशी के मोतीडूंगरी स्थित शिव मंदिर शंकर गढ़ी के पट आज महाशिवरात्रि पर नहीं खुलेंगे. साल में एक बार महाशिवरात्रि पर खुलने वाले इस मंदिर का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार मंदिर के पट नहीं खुलने से भक्तों में काफी निराशा है.
- सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का दूसरा दिन, 3 सौ स्वयं सहायता समूहों ने लगाई स्टॉल सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का दूसरा दिन
आज जयपुर में सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का दूसरा दिन है. 21 मार्च तक चलने वाले इस राष्ट्रीय मेले में 22 राज्यों के करीब 300 समूहों ने 150 स्टॉल्स लगाई हैं. इसमें दस्तकारों द्वारा तैयार गलीचे, कालीन, दरियां, जयपुरी रजाइयां, पेपरमेशी के उत्पाद, लाख एवं कांच की चूड़ियां, चमड़े की जूतियां, खाद्य पदार्थ सहित विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प एवं हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद उपलब्ध हैं.
- पीएम भगवत गीता का किंडल वर्जन लॉन्च करेंगे पीएम भगवत गीता का किंडल वर्जन लॉन्च करेंगे