यशवंत सिन्हा का जयपुर दौरा
एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कांग्रेस और समर्थक दलों के विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फिर विधायकों के साथ बैठक करेंगे.
यशवंत सिन्हा का जयपुर दौरा कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में आज जनसुनवाई होगी. आज पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और टीकाराम जूली जनसुनवाई करेंगे.
कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई शिक्षा के बढ़ते कदम अभियान की शुरुआत
कोरोना के चलते प्रभावित हुई शिक्षण व्यवस्था और पढ़ाई के नुकसान की भरपाई (Siksha ke badhte kadam Abhiyan) के लिए शिक्षा विभाग नवाचार कर रहा है. शिक्षा के बढ़ते कदम अभियान राजस्थान में शुरू की जा रही है. आज सीएम अशोक गहलोत अभियान की शुरुआत करेंगे.
शिक्षा के बढ़ते कदम अभियान की शुरुआत मौसम अपडेट: राजस्थान के 17 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, जालोर, पाली, जोधपुर और नागौर जिलों में तीव्र मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. साथ ही कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में तीव्र मेघगर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र और बेटे आशीष की अर्जी पर आज सुनवाई
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्र के लिए आज का दिन अहम रहने वाला है. दोनों के खिलाफ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होनी है. जिसमें तिकुनिया हिंसा में आरोपी आशीष मिश्र की जमानत अर्जी और उनके पिता अजय मिश्र टेनी की प्रभात हत्याकांड में सुनवाई होनी है.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र और बेटे अजय की अर्जी पर आज सुनवाई आईएस4ओएम का लॉन्च आज
केंद्रीय अंतरिक्ष राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह अंतरिक्ष विभाग के अध्यक्ष व इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ की मौजूदगी में 'इसरो सिस्टम फॉर सेफ एंड सस्टेनेबल ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट' (आईएस4ओएम) आज लॉन्च करेंगे. अंतरिक्ष में खतरा टालने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आईएस4ओएम प्रणाली तैयार की है.
अमरनाथ यात्रा फिर शुरू
अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को आए सैलाब में लापता लोगों की तलाश के बीच अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है. जम्मू बेस कैंप से पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए नए जत्था रवाना हो गया है. पहलगाम रूट पर नुनवान आधार शिविर से अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को पवित्र गुफा के लिए रवाना किया गया है.
रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति की आज बैठक
अग्निपथ योजना के बारे में स्पष्टता के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति आज एक बार फिर अहम बैठक करने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक में राज्यमंत्री अजय भट्ट, तीनों सेना प्रमुख और रक्षा सचिव उपस्थित रहेंगे. बैठक से वाकिफ सूत्रों का कहना है कि यह रक्षा मंत्रालय की ओर से की गई निजी पहल है ताकि अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष के डर को दूर किया जा सके और इसका स्पष्ट राजनीतिक हल निकल सके.
रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति की आज बैठक उद्धव ठाकरे ने बुलाई पार्टी सांसदों की बैठक
अगले हफ्ते होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने रविवार को कहा कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने कहा कि इसका एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है.
उद्धव ठाकरे ने बुलाई पार्टी सांसदों की बैठक आज देशभर में 200 स्थानों पर लगेगा राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला
केंद्र सरकार रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन के तहत आज 200 स्थानों पर राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित करेगी. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने रविवार को कहा कि इस आयोजन से युवाओं के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा. इस मेले में 36 क्षेत्रों और 500 विधाओं की 1,000 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी. इस तरह के मेलों में अब तक 1,88,410 आवेदक भाग ले चुके हैं.
राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला