CDS General Bipin Rawat Demise: CM गहलोत CDS बिपिन रावत को अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत CDS बिपिन रावत ( CDS General Bipin Rawat Demise) और अन्य सैन्य अधिकारियों-कर्मियों को शनिवार सुबह 10.30 बजे अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे . इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, सेना के अधिकारी-जवान और उनके परिजन के साथ राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
महंगाई हटाओ रैली को लेकर सीएम गहलोत, माकन और डोटासरा मीडिया से होंगे रूबरू
12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस रैली को लेकर आज राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से रूबरू होंगे.
कांग्रेस की रैली की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज करेंगे बैठक
12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस रैली की तैयारी को लेकर आज शाम 4 बजे सीएम अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 : नामांकन पत्रों की संवीक्षा आज
अलवर, बूंदी, जालोर, नागौर, राजसमंद, सिरोही, टोंक और जयपुर जिले के 11 वार्डों में 30 नवंबर तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए विभिन्न पदों के उपचुनाव होने हैं. आज सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. 13 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 21 दिसंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी.
लोक अदालत: करौली में राष्ट्रीय लोक अदालत आज
करौली में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाइश व राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा.