आज बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में SC और HC में सुनवाई
आज बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में SC और HC में सुनवाई बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में मदन दिलावर की एसएलपी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. वहीं हाईकोर्ट में भी एकलपीठ इसी मामले में सुनवाई कर कोई फैसला आज दे सकता है. दोनों ही याचिकाओं में 2018 में बसपा के टिकट पर जीतकर आए 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती दी गई है.
राजस्थान : आज भाजपा विधायक दल की हो सकती है बैठक
आज भाजपा विधायक दल की हो सकती है बैठक राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर संशय बना हुआ है. मंगलवार को सीतापुरा के एक होटल में होने वाली बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी या इसको आगे खिसकाया जाएगा. इस पर मंगलवार को फैसला लिया जाएगा.
सचिन पायलट के साथ सभी बागी विधायक आज पहुंच सकते हैं जयपुर
सचिन पायलट के साथ सभी बागी विधायक आज पहुंच सकते हैं जयपुर सोमवार को सचिन पायलट और कांग्रेस की बीच पैचअप के बाद अब कांग्रेस के सभी बागी विधायक मंगलवार को जयपुर पहुंच सकते हैं. मंगलवार को कांग्रेस 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बना सकती है.
जयपुर नगर निगम आज करेगा सफाईकर्मियों का सम्मान
जयपुर नगर निगम आज करेगा सफाईकर्मियों का सम्मान कोरोना काल में अपने योगदान के लिए सफाईकर्मियों का नगर निगम मुख्यालय में सम्मान किया जाएगा. सफाईकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा हासिल है. कोरोना काल में सफाईकर्मियों की सीएम गहलोत ने भी तारीफ की थी.
J&K में 4 जी नेटवर्क पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर SC में सुनवाई
J&K में 4 जी नेटवर्क पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर SC में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा. जम्मू-कश्मीर में हाल ही में 2 जी इंटरनेट सेवाएं चालू हैं. लेकिन पिछले 1 साल से हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ी हैं.
आज देश में कोरोना के हालात को लेकर हेल्थ मिनिस्टरी करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज देश में कोरोना के हालात को लेकर हेल्थ मिनिस्टरी करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस स्वास्थ्य मंत्रालय मंगलवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 44386 पहुंच गया है.
आज मनाई जाएगी कृष्णजन्माष्टमी
आज मनाई जाएगी कृष्णजन्माष्टमी कृष्णजन्माष्टमी का पर्व मंगलवार को देश भर में मनाया जाएगा. इस बार 11 अगस्त और 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. कोरोना काल में इस बार कृष्णजन्माष्टमी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जाएगी.
आज NHRC, फॉरेंसिक साइंस से रिलेटेड मुद्दे पर आयोजित करेगा वेबिनार
आज NHRC, फॉरेंसिक साइंस से रिलेटेड मुद्दे पर आयोजित करेगा वेबिनार राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग मंगलवार को “Issues related to Forensic Science” मुद्दे पर वेबिनार आयोजित करेगा. इसमें सभी राज्यों के साथ-साथ पुलिस अकेडमी, फॉरेंसिक यूनिवर्सिटीज, गृह मंत्रालय, NICFS & DFSS भाग लेंगे.
आज से शुरू होगा 'गंदगी दिल्ली छोड़ो अभियान'
आज से शुरू होगा 'गंदगी दिल्ली छोड़ो अभियान' साउथ एमसीडी मंगलवार से गंदगी दिल्ली छोड़ो अभियान शुरू करेगी. इस अभियान के तहत विशेष प्रबंध किए जाएंगे और जनभागीदारी को भी सुनिश्चित किया जाएगा. PM मोदी के 'गंदगी, भारत छोड़ो' के नारे की तर्ज पर इसकी शुरुआत हो रही है.
मास्क और सैनिटाइजर पर 18 फीसदी GST को लेकर हाईकोर्ट कर सकता है सुनवाई
मास्क और सैनिटाइजर पर 18 फीसदी GST को लेकर हाईकोर्ट कर सकता है सुनवाई मास्क और सैनिटाइजर को केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटा कर उन पर 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया है. इस फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.