सीएम का दिल्ली दौरा : राजस्थान के सियासी मुद्दे अब होंगे हल, आज सोनिया से कर सकते हैं मुलाकात
: राजस्थान के सियासी मुद्दे अब होंगे हल, आज सोनिया से कर सकते हैं मुलाकात सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली में हैं. कल गहलोत जोधपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ चार्टर्ड विमान से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए थे. आज वो सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री भवन के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गहलोत के दो दिन वहां ठहरने की संभावना है.
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें सचिन पायलट का टोंक दौरा आज
सचिन पायलट का टोंक दौरा आज राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज टोंक के दौरे पर होंगे. यहां वो नगर परिषद के सभापति अली अहमद के पिता की शोक सभा में शिरकत करेंगे. इसके बाद उनका निवाई जाने का प्लान है.
Udaipur: पद्म श्री श्याम सुंदर पालीवाल शहर में होंगे आज
Udaipur: पद्म श्री श्याम सुंदर पालीवाल शहर में होंगे आज पद्म श्री से सम्मानित पर्यावरणविद समाजसेवी श्याम सुंदर पालीवाल आज उदयपुर प्रवास पर रहेंगे. सम्मानित होने के बाद यहां पहुंचने पर मेवाड़ की जनता उनका भव्य स्वागत करेगी, जिसकी तैयारी की जा चुकी है.
भारत आज अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता की करेगा मेजबानी
भारत आज अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता की करेगा मेजबानी भारत आज अफगानिस्तान पर भारत क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता की मेजबानी करेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे.
यूपी: कानपुर मेट्रो ट्रायल रन को सीएम आदित्यनाथ दिखाएंगे हरी झंडी
यूपी: कानपुर मेट्रो ट्रायल रन को सीएम आदित्यनाथ दिखाएंगे हरी झंडी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह10 बजे गुरुदेव चौराहे पर बने मेट्रो डिपो में बटन दबाकर मेट्रो ट्रेन को ट्रायल के लिए रवाना करेंगे. इस दौरान वे कोचों में उपलब्ध सुविधाएं और प्लेटफार्मों की व्यवस्थाएं भी देखेंगे. यहां वो शहर के गण्यमान्य लोगों को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा वो केडीए सभागार में जीका संक्रमण रोकथाम के लिए बैठक करेंगे.
मुंबई: नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि मुकदमे पर बॉम्बे HC में सुनवाई आज
मुंबई: नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि मुकदमे पर बॉम्बे HC में सुनवाई आज NCP नेता नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि मुकदमे पर आज बॉम्बे HC में सुनवाई होगी. समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर 1.25 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है.
देवेंद्र फडणवीस के पलटवार पर बोले नवाब मलिक, आज गिराएंगे 'हाइड्रोजन बम'
देवेंद्र फडणवीस के पलटवार पर बोले नवाब मलिक, आज गिराएंगे 'हाइड्रोजन बम' मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, इस तरह के आरोप हमपर आजतक किसी ने नहीं लगाए हैं. आपको जानकारी देने वाले लोग कच्चे खिलाड़ी हैं. कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड के खेल का खुलासा करुंगा.
Chhath Puja: अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा आज
Chhath Puja: अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा आज चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की प्रथा है. मंगलवार को पर्व को लेकर घाटों पर साफ-सफाई के साथ ही वेदियों को सजाने संवारने का काम अंतिम दौर में था. यह पर्व बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है.
HBD आशुतोष राणा
हिन्दी फिल्मों में अपना खास मुकाम बना चुके अदाकार आशुतोष राणा का आज जन्मदिन है. राणा का जन्मदिन 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 'स्वाभिमान' सीरियल से की थी.