1. राजस्थान में आज से 24 मई तक रहेगा सख्त लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं में छूट
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने राज्य में गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया. ये लॉकडाउन 10 मई सुबह 5 से 24 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान राजस्थान में शादियों पर रोक लगाने, साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी. सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की.
2. आज से जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई से मिलेगा निशुल्क भोजन
10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को इंदिरा रसोइयों से निशुल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के लिए दानदाता नहीं मिलने की स्थिति में नगरीय निकाय, विकास न्यास और विकास प्राधिकरण द्वारा लाभार्थी अंशदान 8 रुपए प्रति पैकेट और पैकिंग लागत का भुगतान संबंधित इंदिरा रसोई संचालक को किया जाएगा.
3. जयपुर मास्टर प्लान मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
मास्टर प्लान से छेड़छाड़ मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. कोर्ट 10 मई को मामले में सुनवाई करेगा. हालांकि इस बीच इकोलॉजिकल जोन में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं. कहीं फ्लैट, तो कहीं कॉलोनी काटकर बैक डेट में सोसायटी के पट्टों पर भूखंडों को बेचा जा रहा है. यही नहीं न्यू ट्रांसपोर्ट नगर योजना में इकोलॉजिकल जोन में आवंटियों को कब्जा सौंपने की तैयारी की जा रही है.
4. चित्तौड़गढ़ में आज से होगा 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण
चित्तौड़गढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन प्राप्त हो गई है. 10 मई (सोमवार) से जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिये कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो जाएगा. 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को cowin.gov.in साइट पर जाकर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वर्तमान में टीकाकरण बूथ पर इस आयु वर्ग के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. लाभार्थी को गूगल क्रोम पर जाकर उपरोक्त साइट खोलने पर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए सेल्फ-रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
5. भीलवाड़ा में आज से होगी रसद की होम डिलीवरी
भीलवाड़ा में आज से लॉकडाउन के चलते किराना सामग्री, सब्जी, फल-फ्रूट की शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर डिलीवरी होगी. इसके लिए नगर परिषद के पार्षद, व्यापारिक एसोसिएशन और मंडी के प्रतिनिधि माइक लगाकर डोर-टू-डोर डिलीवरी दिलाने में सहयोग करेंगे.